अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ | अलीगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी को एक अपरचित नंबर द्वारा जान से मारने की धमकी, पैसे माँगने व अभद्रता में क्वार्सी थाने में एक मुकद्दमा दर्ज हुआ जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भाजयुमो की पूरी टीम अध्यक्ष के नेतृत्व में एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिले थे जिसमें देरी होने पर कप्तान ने सीओ स्वेताभ पांडे को फटकार लगाई थी तब जाकर उक्त नंबर की सीडीआर निकालकर मुल्जिमो का पता लग पाया था। लेकिन सीओ ने बयान दिया कि केश फर्जी है, सीओ पांडे को गलत बताते हुए शनिवार को भाजयुमो के सैकड़ो पदाधिकारीयो ने छेरत स्थित पुलिस लाइन में मौजूद सीओ की घेराबंदी कर बयान की जमकर निंदा करी , इस दौरान सीओ पांडे अपने दिए बयान से मुकर गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द अलीगढ़ लाने का ठोस आश्वासन दिया।
भाजयुमो अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने कहा कि सीओ द्वारा दिये गए झूठे बयान से मेरे मान सम्मान को नुकसान हुआ है जो केवल सीओ को मेरे मामले में कोताही वर्तने पर अपने कप्तान से मिली फटकार की बौखलाहट मात्र है।
इस दौरान मुख्य रूप से महामंत्री धीरज चौधरी , उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी, लतेश लोधी, मनोज ठाकुर, जिला मंत्री दुर्पेन्द्र पचौरी, सुमित माहेष्वरी, सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र लोधी, विक्रम शर्मा,अनिल राजपूत,वी के सिंह, कुलदीप बघेल, पंकज लोधी, मंडल अध्यक्ष यतेंद्रपाल, शनि चौधरी, रविकांत माहेष्वरी, अभिलाष चौहान,ठाकुर शक्ति सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।