अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, 7 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने गुरुवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी परिणामों के अनुसार, अंसब अतीक ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 491 अंक प्राप्त किए, जबकि यशशवी सिंह ने मानविकी में 500 में से 484 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा आयुष वार्ष्णेय ने कॉमर्स स्ट्रीम में 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं।
कुल 2747 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 2743 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 99.85 प्रतिशत छात्रों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीबुल्लाह जुबैर ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि परीक्षा में 1564 लड़कों और 1183 लड़कियों ने भाग लिया, जिनमें से 1182 लड़कियां और 1561 लड़के पास हुए।
छात्रों की सफलता की सराहना करते हुए एएमयू कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने उनके प्रयासों की सराहना की और शिक्षकों की कड़ी मेहनत की भी सराहना की। उन्होंने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की।