अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| अतरौली कस्बे के पैठ चौराहा स्थित अनाज मंडी में विक्रम सिंह अपनी दुकान पर आ रहे थे, आढ़ती से मंडी के गेट पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 45 हजार रुपये से भरा थैला छीनकर भाग गए| अतरौली कोतवाली के गांव चकाथल निवासी विक्रम सिंह की अतरौली की कृषि उत्पादन मंडी समिति में आढ़त है । समय करीब 9 बजे विक्रम सिंह अपनी बाइक से अनाज मंडी आ रहे थे, विक्रम सिंह जैसे ही मंडी के गेट पर पहुँचे तभी पीछे से बाइक सवार दो बादमाश आए और मंडी के गेट के बाहर ही विक्रम सिंह की बाइक को ओवर टेक करते हुए रोक लिया ।
इससे पहले कि विक्रम सिंह कुछ समझ पाते बदमाशों ने तमंचा तानते हुए गोली मारने की धमकी दी और बाइक पर टंगा थैला और उसमें रखे ₹90000 और दस्तावेज उतारकर रायपुर स्टेशन की ओर भाग गए, विक्रम सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे थैले में किसानों के ₹90000 और उनकी स्लिप बनी हुई थी विक्रम सिंह ने लूट होते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंची घटना के बाद पूछताछ करती पुलिस टीम।पुलिस अधिकारियों ने की पूछताछ सूचना मिलते ही सीओ विशाल चौधरी कोतवाल देवेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए । सीओ विशाल चौधरी ने चौराहे पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्डिंग देखकर और आसपास लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी ।सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है । मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा ।