लखनऊ| 7 रुपए यूनिट की बिजली दर खत्म हुई, जानिए क्या है नयी कीमत

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम न्यूज़, ब्यूरो,लखनऊ| प्रदेश में अब बिजली की नयी दरें घोषित हो गयी है| शनिवार को प्रदेश में जरी की गयी नयी दरों के मुताविक अब 7 रुपए यूनिट की बिजली दर वाली व्यवस्था खत्म कर दी गयी है| अब नहीं दरें इस प्रकार रहेंगी- 

...उत्तर प्रदेश के शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें;

150 यूनिट तक ₹5 50 पैसे प्रति यूनिट। 

151 से 300 यूनिट तक ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट।

301 से 500 यूनिट तक ₹6 प्रति यूनिट।

500 से ऊपर यूनिट पर ₹6.50 पैसे प्रति यूनिट।


शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹3 के हिसाब से चार्ज होगा।


...यूपी के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें-

100 यूनिट तक ₹3 35 पैसे प्रति यूनिट ।

101 से 150 यूनिट तक ₹3.35 पैसे प्रति यूनिट ।

151 से 300 तक ₹5 प्रति यूनिट ।

300 से ऊपर ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट।

ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)