Aligarh| बाराद्वारी के दुकानदार पहुंचे महापौर मोहम्मद फुरकान के पास, बताई अपनी समस्या

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम न्यूज़, ब्यूरो, अलीगढ| स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बारहद्वारी चौराहे पर बनाए जा रहे शॉपिंग कंपलेक्स, पार्किंग आदि कार्य योजना को प्रशासन गति देने में लगा हुआ है परंतु वहां पर बने मार्केट में 90 दुकानदार ऐसे हैं जो 60 से 80 वर्ष से भी पुराने हैं और अपना व्यवसाय चला रहे हैं, आज उनके व्यवसाय पर संकट आया हुआ है, महापौर मोहम्मद फुरकान को समस्या बताते हुए लोगों ने कहा कि हम लोग बहुत पुराने जमाने से दुकानें चलाते आ रहे हैं और अचानक हमें नोटिस दिए जा रहे हैं ऐसे में हम कहां जाएं अपने घर परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे और लोगों ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में यह भी नहीं बताया गया कि यह शॉपिंग कंपलेक्स कब तक बनकर तैयार होगा?  

बाराद्वारी के दुकानदारों को नोटिस मिलने के बाद सभी दुकानदारों ने एक राय होकर नगर आयुक्त गौरांग राठी के विरोध में बाजार बंद किया और मुर्दाबाद की बैनर पोस्टर भी भी लगाए एवं शुक्रवार को सभी व्यापारी एवं दुकानदार जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। 


महापौर मोहम्मद फुरकान ने सभी बाराद्वारी के दुकानदारों की समस्या को पहले ही दिन से गंभीरता से लिया था और उन्होंने दुकानदारों से कहा कि पूर्व मंडल आयोग अजय दीप सिंह एवं नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने इन बाराद्वारी में इसी जगह में भूमि पूजन के समय में दुकानदारों से वादा किया था कि हम आपके लिए अवश्य कुछ करेंगे जिससे आप को परेशानी ना हो, महापौर ने कहा कि मैंने आपके लिए सभी उच्च अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है कि बैठकर इस गंभीर समस्या का निदान निकाले यह लोग बेहद परेशान हैं इनकी परेशानी बैठकर ही सुलझाए जा सकती है,  महापौर ने कहा कि मैं सभी दुकानदारों के साथ हूं और अधिकारियों को भी इनकी समस्या का समाधान इन के हक में करना चाहिए ताकि यह लोग एवं उनके परिवार को कोई हानि न पहुंचे एवं जीवन यापन पर संकट ना आए। महापौर ने कहा कि यह हमारे हैं और हम इनके हैं हम इनके लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि इन्हें जो इनका हक है उसे वंचित ना किया जा सके, सबसे पहले मैंने ही इन सभी दुकानदारों का मुद्दा उठाया और इनके लिए लड़ रहा हूं, महापौर से मिलने वालों में धनीराम, रूपकिशोर, मनोज कुमार, बंटी, अशोक, गोपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)