जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

डीएम-एसएसपी ने जवाहर पार्क में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारम्भ

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अलीगढ द्वारा राजकीय उद्यान जवाहर पार्क परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रमशः रूद्राक्ष, सीता अशोक, अशोक पैन्टला एवं फलदार पौधो का रोपण कर वन महोत्सव का शुभारभ किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के लगभग 150 व्यक्तियों को फलदार एवं औषधीय पौधे यथा अमरूद, जामुन, कटहल एवं सहजन का वितरण किया गया। इसके साथ साथ पोषण मिशन अभियान के अन्तर्गत कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत शाकभाजी बीजो की मिनीकिट्स 90 प्रतिशत अनुदान पर वितरित की गयी।


          डीएम-एसएसपी एवं सीडीओ द्वारा राजकीय उद्यान जवाहर पार्क अलीगढ एवं मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण कर पार्क के संरक्षण, पौधो के रख रखाव एवं एक्सीलेंस सेंटर में उत्पादित रोग रहित शाकभाजी पौध का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गयी। तदोपरान्त कृषकों को अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि जो भी कृषक रोग रहित पौध तैयार कराना चाहते है। वह अपना बीज देकर रू0 01/- प्रति पौधा की दर से विभाग को भुगतान कर पौध तैयार करा सकते है तथा रू0 02/- प्रति का पौधा की दर से बिना बीज उपलब्ध कराये रोग रहित पौध विभाग से क्रय कर सकते है तथा कृषकों से अपेक्षा की कि अधिक से अधिक कृषक इस तकनीकी का लाभ प्राप्त करें तथा जिला उद्यान अधिकारी को भी निर्देश दिये कि कृषकों की मांग के अनुसार संकर एवं उन्नतशील शाकभाजी की पौध अधिक से अधिक संख्या में तैयार कर कृषकों को उपलब्ध कराये। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से श्री सुरेश चन्द गुप्ता वरिष्ठ सदस्य उद्यान विकास समिति, श्री सुबोध नन्दन शर्मा पर्यावरण विद, श्री भूप सिंह, श्री सी0के0 वार्ष्णेय, जयवीर सिंह, ललित गौड, श्री यश कुमार एवं वन विभाग के कर्मचारी व कृषकगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)