जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़| सीडीपीओ धनीपुर सुशील कुमार का डीपीओ कार्यालय में आयोजित किया गया विदाई समारोह

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार द्वारा वर्तमान में बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात रहे सुशील कुमार को जनपद कौशाम्बी में स्थानान्तरण होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। डीपीओ ने कहा कि श्री कुमार ने जनपद में अपने सेवाकाल के दौरान विभिन्न बालविकास परियोजनाओं का उत्तरदायित्व बखूबी निर्वहन किया। 27 जनवरी 2015 में जनपद में प्रथम नियुक्ति सीडीपीओ अकराबाद के रूप में हुई। इसके पश्चात इन्होंने बिजौली, अतरौली में अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन किया। वर्तमान में श्री कुमार विकास खण्ड धनीपुर में कार्यरत थे। डीपीओ ने श्री कुमार के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए आगामी सेवा के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि ये जहां भी रहंेगे अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से जनमानस एवं विभाग के उपयोगी सेवाएं देते रहेंगे।


                निवर्तमान सीडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी जनपद कौशाम्बी में जीजीआईसी इंटर कॉलेज में अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने विदाई के अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि वह अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं अधीनस्थ कार्मिकों के सराहनीय सहयोग के लिए सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने जनपदवासियों का भी प्यार व सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह के दौरान डीपीओ समेत सीडीपीओ लोधा आशीष कुमार, सीडीपीओ शहर अनिल दत्तात्रेय, सीडीपीओ खैर प्रीती सिन्हा, सीडीपीओ अतरौली कुसुम वर्मा, सीडीपीओ चण्डौस अशोक कुमार, सीडीपीओ इगलास विष्णु कुमार, वीरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, प्रशान्त कुमार, नेत्रपाल सिंह, सतेन्द्र कुमार ने भी श्री सुशील कुमार को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं माल्यार्पण कर उनके आगामी सेवाकाल के लिये शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)