अलीगढ मीडिया डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा 2022 में आकाश बायजू के पांच छात्रों ने प्रभावशाली 99 प्रतिशत और अधिक अंक हासिल करके नाम रोशन किया है। छात्रा ऋषिका धीमान ने सर्वाधिक 99.80 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
आकाश बायजू के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने बताया कि ऋषिका धीमान ने कंप्यूटर साइंस में 100 अंक हासिल किये हैं। अन्य शीर्ष स्कोरर में असफिया रिजवी 99.4 प्रतिशत] मरियम अहमद 99.4 प्रतिशत उमंग वार्ष्णेय और काव्या खन्ना 99 प्रतिशत हैं। सीबीएसई दसवीं में शानदार परिणाम प्राप्त करने के लिए इन छात्रों पर गर्व है। छात्रों की सफलता से संतुष्टि है कि हम छात्रों के शैक्षणिक जीवन को बेहतर बनाने में सक्षम हैं। इंस्टीट्यूट छात्रों को उनके ग्रेड के लिए उपयुक्त गणित] विज्ञान और अन्य विषयों में सभी मौलिक अवधारणाओं की गहन समझ विकसित करने में मदद करता है।