अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, बुलंदशहर/हरदुआगंज| बुलंदशहर जिले के छतारी थाना इलाके अधीन एसआर इंटरनेशनल स्कूल पांडवल की छात्रा का शव हरदुआगंज इलाके के रजवाहे में बहता हुया मिला है| रविवार को स्कूल की ड्रेस पहने छात्र का शव माछुआ रजवाह में मिलने से फैली सनसनी फ़ैल गई| सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रजवाहे से निलककर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| जानकारी के मुताविक करीब 8 से 10 वर्षीय बच्चे का शव रजवाह में उतराता मिला| सूचना पर पहुँची पुलिस, गोताखोर युवक ने बच्चे का शव रजवाह से निकाला बाहर, बच्चे की यूनिफॉर्म के साथ बेल्ट पर S.R. इंटरनेशनल स्कूल पांडवल बुलंदशहर लिखा हुआ है| हालाँकि अभी बच्चे की शिनाख्त नहीं नो सकी है| हरदुआगंज थाना इलाके के सिकंदरपुर माछुआ झाल रजवाह पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default