इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस और उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की मीडिया कार्यशाला संपन्न

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, 17 जुलाई:  इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को होटल ऑर्चिड ब्लू होटल में मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस वर्कशॉप का विषय समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा और ग्राफिक्स के प्रयोग पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस कि सीनियर कंसलटेंट दीप्ति सोनी और भूपेंद्र सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया । वही इस कार्यक्रम में भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह और सहायक सूचना निदेशक संदीप सिंह ने अपने विचार रखे। इस कार्यशाला में अलीगढ़ जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार मौजूद रहें।


कार्यशाला में पत्रकारिता में डाटा का उपयोग करने और www.indiadataportal.com का प्रयोग करते हुए आकर्षक विज़ुअलाइज़ेशन के माध्यम से आंकड़ों का इस्तेमाल किए जाने पर प्रकाश डाला गया। सत्र में पत्रकारों को आईडीपी के बारे में जानकारी दी गई। वस्तु्तः इस पोर्टल मेंं केंद्रीय एवं राज्य की सार्वजनिक एजेंसियों और सरकारी विभागों से संसाधित और प्रलेखित डाटासेटों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध हैं। पोर्टल में IndiaPulse@ISB पहल के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को समझने के लिए कोविड19 के दौरान शुरू किए गए उच्च आवृत्ति संकेतकों को भी कवर किया गया है। आईडीपी शासकीय व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ाने और नीति निर्माण के महत्वपूर्ण पहलुओं से संबंधित सार्वजनिक डाटा तक पहुंचने और उनका उपयोग करने के नागरिकों के अधिकार से जुड़ी यह एक बड़ी पहल है।


कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए एमएलसी डा० मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया को खबरें तथ्य परख लिखने के साथ तुलनात्मक भी रखनी चाहिए| उन्होंने कांग्रेस शासन काल में पेट्रोल की कीमतों का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार में पेट्रोल की जो कीमते है उसका आकड़ो के साथ तुलनात्मक जिक्र करते हुए वास्तविक मूल्य वृद्धि को स्पष्ट किया | अपने सम्बोधन को मीडिया कार्यशाला के विषय पर केंद्रित रखते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और कार्यो पर सकारात्मक प्रकाश डाला |  उप सूचना निदेशक डा संदीप सिंह ने कहा कि आईएसबी में इंडिया डाटा पोर्टल की टीम द्वारा पत्रकारों को आकड़ो पर जो जानकारी दी गयी है वह आज के समय में बेहद जरूरी है | उन्होंने कहा कि खबरों के प्रस्तुतीकरण में आकड़ो का जिक्र बेहद काम मिलता है, अगर मिलता भी है तो वह तुलनात्मक रूप से प्रस्तुत नहीं किया जाता | खबरों में तुलनात्मक आकड़ो की  इसी कमी को पूरा करने के एसआईवी का डेटा पोर्टल मीडियाकर्मियों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा |  


पोर्टल का परिचय देते हुए, आईएसबी में इंडिया डाटा पोर्टल की सीनियर कंसल्टेंट दीप्ति सोनी ने कहा: "डाटा-आधारित समाचार, कहानी की प्रस्तुतिकरण को एक अलग कोण प्रदान कर पत्रकारिता में नए आयाम जोड़ सकते हैं और समाचार की विश्वसनीयता को बढ़ा सकते हैं – इस दिशा में इंडिया डाटा पोर्टल न केवल डाटा प्रदान करता है बल्कि स्टोरी में उपयुक्त विज़ुअलाइज़ेशन देकर इसे पाठकों के लिए और अधिक उपयोगी बना सकता है। इसके साथ ही यह गलत सूचना और फर्जी खबरों की संभावना को काफी कम करने में मददगार हो सकता है। उन्होंने बताया कि हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी, मराठी, ओड़िया और तेलुगु जैसी छह भारतीय भाषाओ में उपलब्ध आईडीपी के उपयोग से पत्रकारों, शोधकर्ताओं, सार्वजनिक नीति निर्माताओं और शिक्षाविदों को केंद्रीय बजट, चुनाव, कृषि, वित्तीय समावेशन और ग्रामीण विकास से संबंधित डाटा तक पहुंचने, चर्चा करने और आंकड़ों को विजुअलाइज करने में मदद मिलती है। 


आईएसबी के कंसल्टेंट, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र सिंह ने बताया कि इंडिया डाटा पोर्टल की संरचना के पीछे पत्रकार जगत की ही प्रेरणा रही है। आईएसबी की देश भर में ऐसी लगभग 145 कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली, नोएडा प्रेस क्लब, उत्तरांचल प्रेस क्लब, कानपुर प्रेस क्लब, पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर, अजयमेरू प्रेस क्लब अजमेर, भीलवाड़ा प्रेस क्लब और जम्मू प्रेस क्लब जैसे अनेक मीडिया संस्थान एवं विश्वविद्यालयों में पत्रकारिता के छात्रों की कार्यशालाएं शामिल हैं। इन कार्यशालाओं के माध्यम से हजारों मीडिया कर्मी और पत्रकारिता के छात्रों ने डाटा के इस्तेमाल की गंभीरता को समझा है।  


कार्यशाला में प्रतिभागियों का स्वागत करते उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल हुए ने कहा कि आज ने समय में डेटा ऑनलाइन होने से परिस्थितियां बदली है | पत्रकारों को आकड़ें जुटाने के लिए जहाँ काफी समय की बर्बादी होती थी इसमें कमी आएगी | उन्होंने इस मौके पर न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन का ओपचारिक रूप से आगाज करते हुए कहा कि न्यूज़ पोर्टल पर आ रही खबरों के डेटा को तथ्य परख प्रस्तुतकरण कराने में वह काम करेंगे | एसोसिएशन के सचिव अलोक सिंह ने न्यूज़ पोर्टल के अपने महत्त्व प्रकाश डालते हुए कहा कि समाचारो की विश्वश्नीयता बनाये रखने के लिए उसमे तथ्यपरख आकड़ो का जिक्र होना ही चाहिए | 


कार्यशाला में हिंदुस्तान के सिटी प्रभारी सत्येंद्र कुलश्रेष्ठ, प्रेसक्लब अलीगढ के महासचिव देवेंद्र वार्ष्णेय, अलीगढ पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुन्दर सिंह तोमर, अलीगढ जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की | कार्यक्रम के अंत में साथ पत्रकारों को सम्मानित किया गया | कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ समाज सेविका शाजिया सिद्दकी ने किया | इस कार्यशाला में चंचल वर्मा, विकास भारद्वाज, ललितकांत भरद्वाज, रंजीत सिंह, अमित, हिना शर्मा, संजीव प्रताप सिंह, मृत्युंजय सिंह, उड़ान संस्था के ज्ञानेंद्र मिश्रा, मनोज अलीगढ़ी, सुरेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार , सूरजभान बघेल  आदि मौजूद रहे| 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)