अलीगढ| किसानों की समस्याओं पर भाकियू स्वराजने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़| भारतीय किसान यूनियन स्वराज जिला अध्यक्ष /हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जनपद के किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतरौली विशाल चौधरी को सौंपा ज्ञापन में निम्न मांगों को उठाया गया है| किसानों की समस्याओं पर आदेश होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है| 

किसानों के धरना स्थल पर धूप बारिश ठंड से बचाव हेतु टीन सेट की व्यवस्था एवं गौ माता एवं गोवंश को लावारिस भूमि की वजह गौशाला में पहुंचाना|  किसान संगठनों के पदाधिकारी को सदस्यों को राजपत्रित अधिकारी के साथ कार्यालय पहुंचने पर स समान व्यवहार,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप पांडे को सुरक्षा प्रदान की जावे, एमएसपी कानून किसान आयोग का गठन एवं बिजली से संबंधित वादे पूरे किए जाएं|

रोस्टर के मुताबिक किसानों को सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध, अग्नीपथ योजना बापसी हो, प्राइवेट विद्यालयों में मनमानी फीस वसूली जा रही है उस पर अंकुश,ग्राम पंचायत चकरा मुड़िया खेड़ा की सड़कों पर लबालब कीचड़ हटाने एवं सड़क मार्ग दुरस्त कराने, पूर्व में दिए गए ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन स्वराज द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है जिस पर कार्यवाही किए जाने हेतु  शीघ्र ही मांगों को पूर्ण ना करने पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज आंदोलन करने को बाध्य होगा सीओ अतरौली श्री विशाल चौधरी ने कहा उपरोक्त ज्ञापन को आगे अग्रेषित कर दिया जाएगा इस अवसर पर छात्र सभा जिला महासचिव गगन राजपूत, युवा मोर्चा जिला प्रमुख महासचिव सुभाष यदुवंशी, राजबहादुर लोधी नगर पंचायत उपाध्यक्ष कोडियागंज, कमल सिंह वर्मा जिला आईटी प्रभारी छात्र सभा, तेजवीर सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष अकराबाद, श्यामसुंदर राजपूत, मुनेद्र सिंह ग्राम पंचायत अध्यक्ष चितकुरा , तहसील उपाध्यक्ष छात्र सभा जितेंद्र कुमार आदि किसान मौजूद रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)