जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

विनय वार्ष्णेय को ट्वीटर पर मिल रही धमकी पुलिस सुरक्षा के लिये उप मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| भाजपा कार्यकर्ता विनय वार्ष्णेय के दोषमुक्त होने के उपरान्त पुलिस सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस बहाली के लिये विनय वार्ष्णेय ने अलीगढ़ आये उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को पुलिस सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस के लिये एक पत्र सौंपा पत्र में विनय ने कहा कि वह भाजपा का बूथ अध्यक्ष, मण्डल उपाध्यक्ष, महानगर महामंत्री, भाजयुमो पूर्व में रह चूके हैं और पार्टी की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं। अपने धर्म की रक्षार्थ हेतु सपा सरकार में मैंने कई मुकदमे झेले हैं। 


जिसके कारण में एक समुदाय की आँखों की किरकिरी बना हुआ हूं 2016 में मुझे मारने के लिए कई षड़यंत्र रचे गये जिसके कारण 5 नवंबर 2016 को मुझे पुलिस सुरक्षा प्रदान की गयी। दिनांक 23/02/2020 को अलीगढ़ में CAA NRC समर्थकों के बीच दंगा हो गया जिसमें तारिक के गोली लगी जिसका आरोप विनय वार्ष्णेय पर लगा और मेरी सुरक्षा वापिस ले ली गयी और मेरा शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। 848 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद अब दिनांक 06/07/2022 को न्यायालय द्वारा मुझे दोषमुक्त कर दिया गया। विनय वार्ष्णेय की जान को पहले से ही कही अधिक खतरा है क्योंकि विनय वार्ष्णेय अति संवेदनशील क्षेत्र में रहते हैं। अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस में आज के कार्यक्रम में आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री से विनय वार्ष्णेय ने मिलकर एक पत्र के माध्यम से पुलिस सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस बहाल कराने को पत्र लिख सौंपा है। विनय ने बताया कि ट्विटर व अन्य माध्यमों से धमकी मिल रही हैं और पहले भी मिलती रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)