जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

#AligarhMedia: कोल विधायक ने किया पौधरोपण, फल खाने हैं तो पेड़ लगाने ही होंगे

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| वन महोत्सव के तहत वन चेतना केन्द्र, मुकुन्दपुर ,अलीगढ़ पर मा. विधायक कोल श्री अनिल पराशर द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी श्री दिवाकर कुमार वशिष्ठ के साथ हरि शंकरी की स्थापना की। हरी शंकरी को ब्रह्मा, विष्णु, महेश का स्वरूप माना जाता है। हरि शंकरी में पीपल ,बरगद व पिलखन के पौधों को संयुक्त रूप से रोपित किया जाता हैं। पीपल को विष्णु स्वरूप, बरगद को शिव स्वरूप एवं पिलखन को ब्रह्मा का स्वरूप माना गया है। हरि शंकरी को नियमित जल चढाने से इच्छा पूर्ति होती है ऐसा माना गया है।


 कोल विधायक श्री अनिल पाराशर ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि घर के आस-पास खाली पड़ी भूमि पर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपित कर पेड़ होने तक उसकी देखभाल अवश्य करें। आपको फल तभी मिलेगा जब पेड़ होगा। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी मडराक,श्री अरविन्द कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री मुकेश कुमार,अनुभाग अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)