बंद हो रूस-यूक्रेन युद्ध ,हो शांति बहाल, शांति-सद्भाव यात्रा का अलीगढ़ में हुआ स्वागत

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़|  रूस-यूक्रेन के बीच पांच माह से चल रहे युद्ध की वजह से वैश्विक संकट पैदा हो चला है। जान-माल की हानि होने के साथ महंगाई बढ़ गई है। मानवाधिकार संरक्षण व रूस-यूक्रेन युद्ध विराम के लिए कानपुर से 16 जुलाई को शुरू की गई ‘शांति सद्भाव साइकिल यात्रा’ गुरुवार को दोपहर अलीगढ़ पहुंची। यह यात्रा एमके भाई के नेतृत्व में 25 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी, जहां यात्रा मार्ग में करवाये गए जन हस्ताक्षर का शांति बहाली संदेश यूक्रेन व रूस दूतावास पहुंचाएगी। 

 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पास पहुंचने पर साइकिल यात्रा का ‘विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग’ के सदस्य पंकज धीरज व सहयोगी आलोक सिंह ने उनका स्वागत किया। साथ ही शांति अपील पर अपने हस्ताक्षर भी किए। भारत सरकार से अपेक्षा की, कि वो दोनों देशों के बीच शांति वार्ता कराकर, युद्ध विराम करवाने में पहल करें, ताकि यूक्रेन युद्ध संकट के बीच अंधकार में उज्ज्वल भविष्य तलाश रहे वहां से लौटे एमबीबीएस स्टूडेंट्स की आगामी पढ़ाई जारी रह सके।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)