अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, टप्पल/अलीगढ| जनपद के टप्पल थाना इलाके के नूरपुर गांव मेंबारात चढ़त के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने दूल्हे की बग्गी पर अंडे फेंक दिए| जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया | जानकारी के मुताविक राजू उर्फ राजवीर निवासी गांव नूरपुर ने बताया कि मेरे भाई स्वर्गीय धर्म सिंह पुत्र मिहिलाल की दो बेटी बबीता की बारात गांव अच्छेजा थाना दनकौर से व छोटी बेटी नीलम की बारात गांव खेरली भाव थाना दनकौर से आई थी। बारात चढ़कर जा रही थी। एक बारात आगे निकल गई व दूसरी बारात नूरपुर अटारी रोड पर चल रही थी।
राजवीर का कहना है कि गांव के ही फतेह मोहम्मद के घर के पास पहुंची तो ऊपर छत से दूसरे समुदाय के लोगों ने दूल्हे की बग्गी पर अंडे बरसाने शुरू कर दिए। जैसे ही हमने बारातियों के साथ अभद्रता की बात सुनी तो हम वहां भागकर पहुंचे तब तक यह लोग वहां से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भाग गए। हमने पांच लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को शिकायती पत्र दे दिया है। इससे पूर्व में भी बारात चढ़त के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा बारातियों के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस प्रवक्ता के मुताविक पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है|