#Aligarh: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को कृष्णाजली नाट्यशाला में होंगे देशभक्ति कार्यक्रम

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 11अगस्त2022(सू0वि०| जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं मा. मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उत्तर प्रदेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम अवधि के दौरान 15 अगस्त 2022 तक जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।


       ज़िला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा ने बताया है कि 15 अगस्त तक अलग-अलग सांस्कृतिक दलो द्वारा देश की एकता, अखण्डता एवं देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों/लोकगीतों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। संस्कृति विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री टीकाराम महाविद्यालय में  12 अगस्त को ललित कुमार द्वारा गायन, 13 अगस्त को मीनाक्षी नागपाल द्वारा नृत्य, 14 अगस्त को मथुरा के लोकप्रिय कलाकार गोविंद तिवारी द्वारा नृत्य एवं गायन कार्यक्रम के माध्यम से मनमोहक देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 15 अगस्त 2022 को ललित शर्मा द्वारा देश भक्ति लोक गायक दल द्वारा कृष्णजली नाट्यशाला में भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिला विकास अधिकारी ने जनसामान्य से अपील किया है कि वह आजादी के अमृृत महोत्सव में प्रतिभाग कर कार्यक्रम की शोभा बढायें। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)