अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज दिनांक 11 अगस्त को एसएमबी इंटर कॉलेज में टाइम ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सचिव प्रदीप रावत ने कहा टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त खिलाड़ी शिमला में होने जा रही 9 सितंबर से 12 सितंबर तक नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। सचिव प्रदीप रावत ने कहां नेशनल प्रतियोगिता में अलीगढ़ स्केटिंग खिलाड़ी अच्छे मेडल प्राप्त कर अलीगढ़ मंडल का नाम रोशन करेंगे। टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में अंडर 4 से 16 वर्ष के ऊपर वाले खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । बालिका वर्ग में श्रुति भारद्वाज व बालक वर्ग में मनीष कुमार, मयंक वर्मा चैंपियन रहे।
टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में (इनलाइन स्केटिंग) प्रथम श्रुति भारद्वाज, वंशिका चौहान, बालिका वर्ग (क्वार्ट्ज स्केटिंग) कायरा बालक वर्ग (स्केटिंग इन लाइन) मनीष कुमार, अंकित ,लिपर्स, लकी सेगर, अनिक गुप्ता बालक वर्ग ( क्वार्ट्ज स्केटिंग) मयंक वर्मा मुस्तफा खान, आदित्य भारद्वाज , श्लोक, इशांत, आर्यन वार्ष्णेय, प्रणव वार्ष्णेय, बालिका वर्ग (क्वार्ट्ज स्केटिंग) अक्षिता, बालक वर्ग (एडजेस्टेबल स्केटिंग) आद्विक जादौन, निरवान, सभी खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किए।