कन्नौज में अखिलेश यादव का बड़ा बयान,"सबसे बड़े झूठे है भाजपा वाले"

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला किया। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्या के 80 सीटें जीतने वाले बयान पर कहा पिछड़ो को धोखा देने के लिये इनसे कहलवाया जाता। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े झूठे है भाजपा वाले। 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने काऊ मिल्क प्लांट का पत्थर बदलने पर भी भाजपा को घेरा। कहा प्लांट चला नही पाए बस नाम के लिये पत्थर अपना लगवा लिया। इत्र पार्क जल्द चालू होने पर कहा ये गोबर सरकार है। इत्र काहाफरोबार शुरू करने की इनसे नही उम्मीद। वेजिटेबल एक्सीलेंस सेंटर को बजट व सुविधाएं न देने पर भी किया कटाक्ष। ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण पर भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर घेरा। कहा डबल इंजन सरकार के ट्विन डिप्टी सीएम ट्विन टॉवर निर्माण के दोषियों पर क्यों नही करते कार्यवाही। सड़क पर गड्ढों को लेकर भी सरकार को घेरा। लखनऊ जाते वक्त अचानक अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज के काऊ मिल्क प्लांट व वेजिटेबल एक्सीलेंस सेंटर। तिर्वा में चाय चौपाल लगा लखनऊ के लिये रवाना हुये पूर्व सीएम।


Knj 01


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)