जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

Aligarh| कांग्रेस नेताओं ने सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष का बिगुल फूंकने का किया एलान

0


अलीगढ़।कांग्रेस पार्टी की  प्रेसवार्ता महानगर के रेलवे रोड स्थित एक होटल पर आयोजित की गई जिसे जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह औऱ महानगर अध्यक्ष बॉबी वसी ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी अपनी आवाज को लोगों तक पहुँचाना चाहती है और बताना चाहती है कि आज देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर है,पेट्रोल,एल.पी.जी.से लेकर खानपान व रोजमर्रा की चीजों की कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है।वहीं प्री-पैक्ड अनाज,आटा,शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर मनमाने ढंग से जीएसटी.लगाने के कारण मंहगाई आसमान छू रही है व देश में बेरोजगारी इस तरह बढी है कि आज शिक्षित युवा सड़कों पर घूम कर काम तलाश रहे हैं व संगठित व असंगठित क्षेत्रों में बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।


इसके साथ साथ देश का किसान जिस तरह से खाद,बीज, पेसटीसाइड के दामों में इजाफे से और गरीबी की ओर बढ़ गया है व किसान पर पहले से ही बैंको का कर्जा व ब्याज का बोझ था जिसपर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को मुफ्त सिचांई का वादा करने वाली सरकार ने निजि ट्यूबवेल पर मीटर लगाने का काम किया है जिससे खेतों की सिचांई इतनी महंगी हो गई है कि फसल उगाने पर किसान अपनी मजदूरी भी नहीं पा रहा है व प्राकृतिक आपदाओं में भी सरकार कोई मदद नही दे रही है बल्कि उल्टा फसल बीमा के नाम पर किसानों से वसूली कर रही है।कांग्रेस जिला एवं महानगर अध्यक्ष के अनुसार इन्ही सब समस्याओं के साथ साथ अग्निपथ योजना आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पांच अगस्त को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है जिसमें पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी।इधर इस प्रेस वार्ता में उपस्थित कांग्रेस नेता नदीम गफूर ने कहा कि विपक्ष की भूमिका निभाने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी आगामी निकाय चुनावों की तैयारी में भी जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)