जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

डीएम की अध्यक्षता में कलक्टेªट में हुआ सेमीनार डीडीओ की जिज्ञासाओं का कराया शॉत

0



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ,(सूवि)| जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभाागर में आहरण वितरण अधिकारियों के साथ जीएसटी के अन्तर्गत टीडीएस कटौती से संबंधित सेमीनार का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि जीएसटी अब नई प्रणाली नहीं रही है। अब भी यदि जीएसटी को समझने में समस्या आ रही है तो इसके सीधे मायने है आप कार्य करने के प्रति संवेदनहीन अधिकारी हैं। आप शासकीय और जिम्मेदार अधिकारी हैं। आयकर रिर्टन की भॉति ही जीएसटी को गंम्भीरता से लें। जीएसटी के संबंध में बताई गयी बातों को आत्मसात कर नियमों का पालन करें। उन्होंने नसीहत देते हुये कहा कि अधिकारी आई नो के सिंड्रोम से बाहर आकर कार्य करने की आदत डालें।


       सेमीनार में राज्य कर विभाग, अलीगढ़ के अधिकारियों द्वारा वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण कराने, भुगतान पर टीडीएस करने एवं रिटर्न ) दाखिल करने के प्रावधानों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही आहरण वितरण अधिकारियों के कर्तव्यों एवं दण्डनीय प्रावधानों की चर्चा की गयी। मुख्य रूप से बताया गया कि सभी डीडीओ पंजीकरण करा लें, पंजीकृत कारोबारी से ही सदयवहार करें। 2.5 लाख से अधिक के अनुबंध पर अनिवार्य रूप से जीएसटी टीडीएस करें और अगले माह की 10 तारीख तक रिटर्न दाखिल कर दें। आहरण वितरण अधिकारियों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। सेमीनार में जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चंद्र एवं समस्त आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य कर विभाग अलीगढ़ की टीम में अनिल कुमार संयुक्त आयुक्त, के0के0 राय संयुक्त आयुक्त, बजरंगी यादव उपायुक्त, श्यामलाल राम उपायुक्त एवं सीवी डूंगराकोटि उपायुक्त उपस्थित रहे। सेमीनार का संचालन सहायक आयुक्त डीपी सिंह द्वारा किया गया।                  ------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)