Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ समेत अन्य जनपदों के एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र का किया उद्घाटन

 


चंचल वर्मा, अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|  जनपद के बन्ना देवी स्थित एएनएम टीसी सेंटर का मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वर्चुअल तरीक़े से अलीगढ़ समेत अन्य जनपदों के एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र का बुधवार को सुबह 11 बजे इसका ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस दौरान जनपद के सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक मुक्ता राजा जी एवं अपर निदेशक डॉ. वीके सिंह सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 


इस मौके पर सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि बन्ना देवी स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र एक बार फिर बच्चों के लिए खोल दिया गया है। इसके लिए 33 वर्षों बाद एएनएम करने वाली बच्चियां फिर से प्रशिक्षण ले सकेंगी। उन्होंने उन्होंने कहा - कि अभी तक एएनएम कोर्स करने वालों को निजी अस्पताल में प्रशिक्षण लेना पड़ता था, लेकिन अब सरकारी खर्च पर यह प्रशिक्षण एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पर दी जाएगी। इसके लिए 29 बच्चों को सिलेक्शन लखनऊ द्वारा दिया जा चुका है। लेकिन अभी 21 और बच्चों को चयन प्रक्रिया बाकी है।



जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रोहित सक्सेना ने बताया कि 33 वर्षों बाद फिर एएनएम करने वाले बच्चों को छात्रावास समेत ट्रेनिंग का लाभ मिलेगा। अभी तक यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कोल्ड चेंन संचालित किया जा रहा था, लेकिन अब यहां एएनएम करने वाले प्रशिक्षुओं को बन्नादेवी स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पर ही इन बच्चों को सरकारी खर्च पर ट्रेनिंग दी जाएगी।


कार्यक्रम में एमएलए मुक्ता संजीव राजा जी, सांसद सतीश गौतम व एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर व जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रोहित सक्सेना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह और डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ