जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

नवनिर्मित अमृत सरोवरों में गॉव का गंदा एवं नालों का पानी न जाए, यह सुनिश्चित करें ...पढ़िए किसने कहा?

0



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| अपने तीन दिवसीय भ्रमण पर जनपद आये भारत सरकार द्वारा नामित चीफ नोडल अधिकारी डा0 ओ0पी0 चौधरी संयुक्त सचिव, सुश्री वंदना गौतम उप निदेशक/सहायक चीफ नोडल अधिकारी एवं पी0के0 अग्रवाल वैज्ञानिक द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को एएमयू गेस्ट हाउस में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक इंद्र पाल सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्र भूषण प्रसाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई पवन कुमार, एनओए कृषि विभाग महेश चन्द्र शर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी सतीश कुमार, सी0के0 वार्ष्णेय हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर, अधिशासी अभियंता नलकूप राजेश कुमार, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग आगरा श्रीमती नम्रता जायसवाल उपस्थित रहे। बैठक में डा0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में जितने भी पौधे लगाए जाएं उनकी गुणवत्ता ऐसी हो कि वह आगे चलकर वृक्ष का रूप ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि तालाबों में गॉव एवं नालों का गंदा पानी डाल दिया जाता है ऐसे में अमृत सरोवर की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गॉव के गंदे एवं नाले नालियों के पानी की अलग व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा मत्स्य पालन के लिये आवंटित एवं निर्मित तालाबों में मत्स्य पालन शुरू कराया जाए जिससे एक ओर जहां प्रदूषण कम होगा वहीं मत्स्य पालकों की आय में भी वृद्धि होगी। चीफ नोडल अधिकारी डा0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा अपरान्ह में विकासखण्ड टप्पल के ग्राम बझेड़ा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा पतवाया नाले पर गत वर्ष में निर्मित चैकडेम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कराए गये कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए सराहना व्यक्त की।


ब्लॉक गंगीरी एवं अकराबाद में कराए गये कार्यों का किया निरीक्षण:

इससे पूर्व भारत सरकार द्वारा नामित चीफ नोडल अधिकारी डा0 ओ0पी0 चौधरी संयुक्त सचिव, सुश्री वंदना गौतम उप निदेशक/सहायक चीफ नोडल अधिकारी एवं पी0के0 अग्रवाल वैज्ञानिक द्वारा संयुक्त रूप से विकास खण्ड गंगीरी एवं अकराबाद में जल शक्ति अभियान ’’कैच द रेन’’ के अन्तर्गत कराए गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, सहायक अभियंता लघु सिंचाई वी0एस0 सुमन, बीडीओ गंगीरी स्मृति अवस्थी, बीडीओ अकराबाद व ब्लॉक के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।


          ब्लॉक गंगीरी के ग्राम दहेली (सिखरना) में अमृत सरोवर, तालाब जीर्णोद्धार के कार्य एवं प्राथमिक विद्यालय में स्थापित कराए गये रूफ टॉप रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षण किया गया। संयुक्त सचिव द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। ग्राम धनसारी में पंचायत घर में निर्मित रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया गया। ब्लॉक अकराबाद के ग्राम लधौऊआ में अमृत सरोवर तालाब के जीर्णोद्धार कार्य, ग्राम बरहद में मनरेगा योजनान्तर्गत सेंगर नदी की सफाई एवं जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद में कराए गये कार्यों की संयुक्त सचिव ने सराहना करते हुए कहा कि इससे जनपद के जलस्तर में निश्चित ही वृद्धि होगी और जनपदवासियों को अच्छी गुणवत्ता का पेयजल प्राप्त होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)