अलीगढ में विधायक, डीएम व सीडीओ ने मा0 मुख्यमंत्री के संदेश पत्र का किया वितरण

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ | मा0 विधायक श्री अनिल पाराशर, श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, पूर्व विधायक श्री संजीव राजा, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अंकित खण्डेलवाल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा विषयक मा0 मुख्यमंत्री जी का जनपदवासियों को भेजे गये पोस्टर एवं संदेश पत्र ‘‘आजादी का अमृत महोत्सवः प्रदेशवासियों के नाम पाती’’ का जनमानस में वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला सूचना विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संदेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी मा0 मुख्यमंत्री जी का पाती एवं पोस्टर का वितरण सातों विधानसभाओं में किया जा रहा है। 


आजादी का अमृत महोत्सवः प्रदेशवासियों के नाम पाती:


 


प्रदेश के मेरे प्रिय भाइयों-बहनों ! 


       देश की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर इन दिनों पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन में विगत 2021 से प्रारम्भ इस महोत्सव में हर जाति, मत, मजहब, भाषा और सम्प्रदाय के लोगों की सहज भाव से हो रही सहभागिता ने इस महोत्सव को राष्ट्रोत्सव का स्वरूप प्रदान किया है। इतिहास के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर स्वाधीनता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वाली सभी ज्ञात -अज्ञात विभूतियों के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन का सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है। भाइयों-बहनो! किसी भी राष्ट्र का इतिहास उसके वर्तमान और भविष्य की नींव होता है। किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्ज्वल होता है जब वह अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से जुड़ा रहता है। आजादी का यह अमृत महोत्सव इसी चेतना के अमृत से नई पीढ़ी को अनुप्राणित करने का अवसर है। आगामी 11 से 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन होगा। इसी अवधि में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी आयोजित हो रहा है। प्रदेश ने तय किया है कि इस अभियान के तहत 4.50 करोड़ घरों पर भारत की आन-बान एवं शान का प्रतीक-राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। इस अभियान का हिस्सा बनकर आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं। तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को तिरंगे का महत्व समझाएं। वास्तव में आजादी का अमृत महोत्सव में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सभी अपने कर्तव्य दायित्व को समझे और पूरी निष्ठा से उनका पालन करते हुए सभी नागरिकों को देश एवं समाज की एकजुटता तथा उन्नति के साथ अपनी संस्कृति व मातृभूमि के साथ समभाव होने के लिए प्रेरित करें।


आइए समरस भाव से नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की समृद्धि में सहभागी बनकर देश समाज और स्वयं के उत्थान का पथ प्रशस्त करें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)