जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

वीसी तारिक मंसूर जैसे लोगो के वजह से भारत के मुस्लिम और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसी प्रतिष्ठित संस्था बदनाम होता है : पूर्व मीडिया सलाहकार

0



वीसी तारिक मंसूर द्वारा तिरंगा का अनादर और अपमान किया इसके लिए देश से लिखित रूप से माफी मांगे, शिक्षा मंत्रालय जांच बैठाए एवं बर्खास्त करे: प्रो जसीम मोहम्मद 


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 14.8.2022: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व मीडिया सलाहकार प्रो जसीम मोहम्मद ने एएमयू कुलपति तारिक मंसूर द्वारा भारत के तिरंगा के अनादर और अपमान करने पर देश से लिखित माफी मांगने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंखयक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जमाल सिद्दीकी जी द्वारा देश भर में तिरंगा भेंट करने का कार्यक्रम के क्रम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आए इसका स्वागत एएमयू बिरादरी ने किया पर एएमयू कुलपति तारिक मंसूर द्वारा तिरंगा लेने से मना करना, समय न देना ये पूर्ण रूप से तिरंगा का अपमान और अनादर करना हुआ जो देशद्रोह जैसा कृत है| 

पूर्व मीडिया सलाहकार प्रो जसीम मोहम्मद ने कहा की कुलपति तारिक मंसूर को लिखित रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए। ऐसे व्यक्ति के वजह से मुस्लिम समाज और प्रख्यात एएमयू बदनाम होता है । जसीम मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मांग की है की वीसी तारिक मंसूर को तत्काल बर्खास्त कर, इसकी जांच बैठाई जाए तथा केंद्र से किसी प्रशासनिक अधिकारी को एएमयू प्रशासनिक अधिकारी के रुप में नियुक्त किया जाए। कुलपति तारिक मंसूर द्वारा शहर का वातावरण बिगाड़ने के लिए मुकदमा भी दर्ज हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)