आज़ादी का अमृत महोत्सव पर कृष्णांजली सभागार में बुधवार को होगा कवि सम्मेलन

Aligarh Media Desk
0

 


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दलविभाग अलीगढ़ के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में मंडलस्तरीय युवा उत्सव का कार्यक्रम आईआईएमटी कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम काउद्घाटन मुख्य अतिथि इंजीनियर पंकज महलवार सचिव आईआईएमटी द्वारा किया गया तथाविशिष्ट अतिथि आदित्य कुमार उपनिदेशक आगरा मंडल आगरा एवं जिला विकास अधिकारीभरत कुमार मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरी प्रेम युवा कल्याण अधिकारी द्वाराकिया गया एवं मंच संचालन वेद प्रकाश मणि अधिवक्ता राष्ट्रीय कवि द्वारा किया गयातथा निर्णायक कार्य संगीता वार्ष्णेय, राजेश शर्मा एवं अमर चंद्र द्वारा कियागया। लोकगीत विद्या में लोकगीत एटा ने प्रथम हाथरस में द्वितीय एवं अलीगढ़ नेतृतीय स्थान प्राप्त किया लोक नृत्य विधा में हाथरस में प्रथम अलीगढ़ ने द्वितीयएवं एटा तृतीय स्थान प्राप्त किया एकांकी विधा में अलीगढ़ में प्रथम हाथरस द्वितीयकासगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तबला वादन में कासगंज के प्रथम अलीगढ़ द्वितीयस्थान प्राप्त किया। एक्सटेम्पोर में अलीगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम मेंमंडल के विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण श्री रमेश चंद्र यादव संयुक्त विकासआयुक्त अलीगढ़ द्वारा किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईइस मौके पर व्यायाम प्रशिक्षक श्री डॉ राष्ट्र वर्धन लोधी, शिप्रा सिंह, सुशांतसिंह, कोमल सिंह, राहुल कुमार मौजूद रहे।


 


आज़ादीका अमृत महोत्सव पर कृष्णांजली सभागार में होगा कवि सम्मेलन

आजादीका अमृत महोत्सव पर कृष्णाँजलि नाट्यशाला, नुमाइश मैदान में 17 अगस्त की सायं7 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन कवि एवं अधिवक्ता वेदप्रकाश मणि के संयोजन मेंकिया जाएगा। वेद प्रकाश मणि ने सम्मेलन में आमंत्रित कविगण के बारे में जानकारीदेते हुए बताया है कि1-डॉ०सोम ठाकुर, आगरा2-प्रोफे०ओमपाल सिंह (निडर), फिरोजाबाद3-श्रीलालबत्ती मैनपुरी, धौलपुर (राज०)4-संयोजक-एड०वेद प्रकाश (मणि), अलीगढ़5-श्रीकिशोर पारीक (किशोर), जयपुर (राज०)6-श्रीउमाशंकर राही, बदायूँ7-श्रीसुनील त्रिपाठी (निराला), भिण्ड (म०प्र०)8-श्रीशरदकान्त मिश्र (लंकेश), पटियाली9-श्रीमंजुल मयंक, फिरोजाबाद10-श्रीरामनरेश पाल, लखनऊ11-कवयित्रीडॉ० अंजना कुमार, कानपुर12-श्रीयश धुरंधर, भोपाल (म०प्र०)13-श्रीकमलकान्त तिवारी, बरेली14-श्रीप्रेम किशोर (पटाखा), अलीगढ़15-श्रीनरेन्द्र शर्मा (नरेन्द्र) अलीगढ़प्रतिभागकरेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)