अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| आजादी के अमृत महोत्सव पर महानगर अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर स्थित श्री विनोद बाल मंदिर स्कूल के अलावा क्वार्सी स्थित एसबीबीएम इंटर कॉलेज व न्यू एसबीबीएम इंटर कॉलेज सासनी गेट पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।यहां सबसे पहले श्री विनोद बाल मंदिर स्कूल के प्रांगण में स्व.पण्डित विनोद गौतम की पत्नी बीना गौतम ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित अनुराग गौतम ने एसबीबीएम इंटर कॉलेज पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान यहां एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रखा गया जहां पर सर्वप्रथम स्कूल के संस्थापक और विप्रकुल गौरव स्व. पण्डित विनोद गौतम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई और इसके बाद यहां ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के उपरांत स्कूल के प्रबंधन की ओर से पण्डित अनुराग गौतम का स्वागत किया गया और यहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
इस दौरान यहां पण्डित अनुराग गौतम ने वीर शहीदों का स्मरण करते हुए सभी को उनके आदर्शों के अनुसरण की नसीहत दी औऱ कहा कि वास्तव में आज जिस तरह ऐतिहासिक रूप से अमृत महोत्सव मनाया गया है उसके लिए जनता के साथ साथ देश की सरकार व शासन प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं।इस कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान्न का वितरण किया गया जबकि इस अवसर पर यहां बीना गौतम,अंशुल गौतम,डॉ.ऋषभ गौतम, सार्थक गौतम,निष्ठा गौतम,प्रधानाचार्य भंवर पाल सिंह,चंद्रभान शर्मा,मनोज पाठक, कमल कौशिक, मीना शर्मा, आलोक सिंह,लख्मी चंद बघेल,कृष्ण कांत शर्मा,निर्मल कुमारी,राधा देवी, कुमकुम, हेमलता,सत्येंद्र कुमार,भोला सिंह,मुकेश कुमार,सुमित कुमार और लकी सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।