Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 26 अगस्त (सू0वि0) हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा 29 अगस्त 2022 राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रातः 08ः00 बजे से 14 वर्षीय बालक वर्ग की जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता के के साथ ही प्राचीन समय के प्रचलित स्कूली खेल पिठ्ठू, गिल्ली-डण्डा, बोरी रेस, लेमन रेस, एथलेटिक्स, (100 मीटर व 200 मीटर) की प्रतियोगितायें महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जायेंगी।


          क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। प्रवेश के लिये प्रत्येक टीम के नाम के साथ खिलाड़ियों द्वारा आधार कार्ड एवं जन्मप्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता के प्रत्येक विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को निदेशालय से निर्धारित आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से सम्बन्धित अधिक जानकारी कार्यालय एवं बैडमिन्टन प्रशिक्षक विकास चौहान से व्यक्तिगत रूप से अथवा उनके दूरभाष नम्बर 8791997478 पर की जा सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ