खान-आलमपुर में पानी की टंकी को प्रस्तावित जमीन पर भी बन गए मकान, लेखपाल पर कब्ज़ा कराने का आरोप

Aligarh Media Desk
0



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज : तहसील कोल के गांव खानआलमपुर में सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे दबंग तहसील प्रशासन पर भारी पड़ रहे है। जिन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा पानी की टंकी को प्रस्तावित की जमीन पर भी मकान बना लिया। प्रधान ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमीन का कब्जामुक्त करने की मांग की है।

खान-आलमपुर की नीतू देवी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि गांव में गाटा संख्या 266 रकवा 2.8810 हैक्टेयर ग्राम-पंचायत की ऊसर में आरक्षित सरकारी जमीन है। जिसपर कुछ लोगों की पुरानी आबादी बसी है। मई माह में इस जमीन के 1600 मीटर रिक्त भाग को जल जीवन मिशन के योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण हेतु प्रस्तावित किया गया था। 

प्रस्ताव के बाद इस जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने जबरन कब्जाकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। निर्माण कार्य होने के दौरान कई बार हल्का पर तैनात कानून-गो व लेखपाल से लेकर एसडीएम तक शिकायत की मगर लेखपाल मौके पर आकर निर्माण कार्य रुकवाने के बजाय जमीन को रिक्त बताते हुए जांच आख्या भेजते रहे। प्रधान ने थाना समाधान दिवस भी शिकायत दर्ज कराकर जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)