जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़। नोडल अधिकारी द्वारा परखी गयी मंडल में गौवंश स्थलों की व्यवस्था

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ ए के प्रसाद ,संयुक्त निदेशक गौशाला, पशु पालन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विगत तीन दिनों से लगातार मंडल में स्थित विभिन्न जनपदो में स्थापित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों का स्थलीय भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया गया। डॉ प्रसाद के द्वारा 3 अगस्त को हाथरस,4 को एटा  एवं 5 अगस्त को जनपद अलीगढ़ की विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण एवं शहरी आँचल में स्थापित गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को इंगित करते हुये विभिन्न विभागों से समवन्य स्थापित कर कमियो को दूर करने के लिये  सम्बन्धित पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

गौशाला के भ्रमण उपरान्त डॉ प्रसाद द्वारा अपर निदेशक मण्डल अलीगढ़ डॉ राजेश कुमार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी० पी० सिंह एवं जिला विकास अधिकारी के साथ समस्त पशु चिकित्साधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही एच एस टीकाकरण का सम्पूर्ण टीकाकरण 30 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही गौवंश को खिलाई जाने वाले हरे चारे एवं अन्य भोजन को पूर्ण सर्तकता के साथ खिलाया जाये ताकि पशुओँ के जान माल की समस्या उतपन्न न होने पाए।


...विशेष लोक अदालत 6 अगस्त को

अलीगढ़5अगस्त(सूवि) माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वाेच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशो पर माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डॉ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में दिनांक 06 अगस्त दिन शनिवार को जिला न्यायालय अलीगढ एवं वाणिज्यिक न्यायालय, कलेक्टेªट, अलीगढ में आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।


         अतः वादकारीगण दिनांक 06 अगस्त दिन शनिवार को समय प्रातः 10 बजे जिला न्यायालय, अलीगढ एवं वाणिज्यिक न्यायालय, कलेक्टेªट, अलीगढ में उपस्थित होकर आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का आपसी सुुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने हेतु उपस्थित हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)