अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़| भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) के जिलाध्यक्ष अलीगढ़ हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल जी से मुलाकात कर एक तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा व भाकियू ( स्वराज) के मण्डल सलाहकार कौशल किशोर कड़क ने बताया कि इन तीन सूत्रीय मांगों पर उन्होंने पूर्व में , कासगंज के विकास खण्ड अमापुर में वजीरपुर माइनर में पानी हेतु एवं खुशकरी मार्ग हेतु 2017 से आज़ तक एक भी पौधा नहीं मिला कार्यवाही कागज़ों में दुरूस्त जबकि धरातल में सिफर हर क्षेत्र में रोड़वेज किन्तु 16 किमी लंबे रोड़ पर 1984 से आज़ तक रोड़वेज का नामोनिशान नहीं रोड़ का भी अस्तित्व ख़त्म अतः शाशन प्रशाशन से मांग की गई इस मार्ग का नाम राजकोलड थरा चितरा उर्फ कड़क मार्ग की मांग की गई पूर्व में जिलाधिकारी कासगंज, काफी बार पत्र लिखा, तहसील दिवस, किसान दिवस, एवं मंडलायुक्त अलीगढ़ महोदय को मुलाकात कर अवगत भी कराया है|
जिस पर मंडलायुक्त महोदय श्री गौरव दयाल जी ने तत्काल जिलाधिकारी महोदया कासगंज हेतु पत्र जारी कर 1500 पौधे मंजूर कर भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) मण्डल सलाहकार कौशल किशोर कड़क जी को दिए जाने और माइनर में पानी हेतु एवं रोड़वेज चलाने हेतु पत्र प्रेषित किया व अन्य मांगों पर संज्ञान लेने हेतु निर्देश दिए प्रतिनिधि मंडल में ब्लाक अध्यक्ष बिजौली शिवचरण सिंह भी मौजूद रहे