मा0 जनप्रतिनिधियों ने सेवा पखवाड़े में ओडीओपी के तहत प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
विभिन्न जनपदों के लगभग 50 उद्यमियों ने लगाए अपने उत्पादों के स्टॉल
मा0 जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों से प्रदर्शनी में खरीददारी करने की अपील की
मा0 जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन एवं खरीददारी कर उद्यमियों का किया प्रोत्साहन
अलीगढ मीडिया डॉट, अलीगढ़ 26 सितम्बर 2022 (सू0वि0)| मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा वोकल फॉर लोकल की अवधारणा पर आधारित ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 10 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान, मा0 सांसद एटा श्री राजवीर सिंह राजू भैया, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौ0 ऋषिपाल सिंह, मा0 विधायक मुक्ता संजीव राजा, मा0 पूर्व विधायक श्री संजीव राजा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से मॉ0 सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख किया गया।
मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के नागरिकों को ’’वोकल फॉर लोकल’’ बनाने के लिये विशेष कार्य एवं प्रयास किये जा रहे हैं। इस प्रकार की प्रदर्शनी के आयोजन से निश्चित ही स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। अभी हाल ही में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान में हमारे एनआरएलएम समूह की महिलाओं ने देश भी में करोड़ों की संख्या में तिरंगा झण्डा बनाकर प्रधानमंत्री जी के कथन को सार्थक करने का कार्य किया। कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये सरकार धरातल पर कार्य कर रही है। उन्होंने खादी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को खादी का कम से कम एक वस्त्र खरीदकर जरूर उपयोग करना चाहिये।
मा0 सांसद श्री राजवीर सिंह ने कहा कि लोकल फॉर वोकल के सीधे मायने अपने देश की मुद्रा को विदेश में जाने से बचाना है। आप यदि अपने देश में बने उत्पादों की सराहना नहीं करेंगे तो बाहर वालों से कैसे अपेक्षा कर सकते हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी इसी बात पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद-एक उत्पाद योजना से लोगों को एक तरफ जहां रोजी एवं रोजगार से जोड़ा जा रहा है, वहीं उत्पादों को विश्व पटल पर भी पहचान दिलाई जा रही है। लोग ओडीओपी योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक द्वारा तुलसी के पौधे से स्वागत करने पर सराहना करते हुए कहा कि तुलसी के पौधे को लगाना सनातन संस्कृति को अपनाना है।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि हमारे देश में दैनिक उपयोग की हर वस्तु बन रही है। स्वदेशी को अपनाए जाने पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि जन सहयोेग के बिना कोई योजना सफल नहीं हो सकती। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया श्री योगी जी राष्ट्रहित में गॉव-देहात के लिये कार्य कर रहे हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार लघु एवं मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है।
मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्राचीन काल में भारत पूरे विश्व को ज्ञान देने के साथ आर्थिक क्षेत्र में व्यापारिक हिस्सा 45 प्रतिशत रहा है। सामरिक क्षेत्र में भारत का कोई सानी नहीं था। मा0 प्रधानमंत्री जी चाहते हैं भारत पुनः वही पदवी प्राप्त करे, उसका सम्मान हो। आज मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत एक बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। ये लोकल फॉर वोकल का ही नतीजा है कि आज चीन से भारत का व्यापार 22 प्रतिशत से घटकर 12 प्रतिशत पर आ गया है।
मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने ओडीओपी के तहत लगाई गयी प्रदर्शनी और प्रथम शारदीय नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि यहां आया हुआ प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक उत्पाद अवश्य खरीदे और न केवल खरीदे बल्कि सेल्फी लेकर उसे नमो एप पर भी अपलोड करें। उन्होंने भारत के उत्पाद कश्मीरी शॉल, दरिया, कालीन, बनारसी साड़ी, ताले की जिक्र करते हुए कहा कि ये कुछ ऐसे उत्पाद हैं जिन्होंने पूरे विश्व में भारत को पहचान दिलाई है। समूह की महिलाएं स्वाबलम्बन का जीता-जागता उदाहरण हैं। आज 1500-1500 महिलाओं के समूहों को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा 50-50 लाख रूपये तक दिये गये हैं। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का आयात कम हुआ है और निर्यात बढ़ा है। जल्द ही अब अलीगढ़ ताले के साथ-साथ हथियारों के उत्पादन के लिये भी जाना जाएगा।
मा0 पूर्व विधायक श्री संजीव राजा ने कहा कि हिन्दुस्तान अब और देशों पर आश्रित नहीं है। ओडीओपी के माध्यम से लगी प्रदर्शनी में आप देख सकते हैं कि कैसे एक ही छत के नीचे आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पाद आपके लिये उपलब्ध हैं, और यह सभी आपके स्वदेशी भाई-बहनों द्वारा ही बनाए गये हैं। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ओडीओपी प्रदर्शनी मा0 मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता का परिचायक है।
संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सेवा पखवाडे़ के तहत आयोजित 10 दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों के उत्पादों के लगभग 50 स्टॉल लगाए गये हैं। ओडीओपी योजना में पहले अलीगढ़ से लॉक एण्ड हार्डवेयर उत्पादों को ही शामिल किया गया था परन्तु अब इसमें मेटल हार्डवेयर को भी जोड़ा गया है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद को आवंटित विभागीय लक्ष्य को सितम्बर माह में ही पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2022-23 में ओडीओपी योजना के 84 लाभार्थियों को 420 लाख रूपये के ऋण वितरित किये गये हैं।
सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने के क्रम में कौशल को मान-स्थान को पहचान के दिलाने के उद््देश्य से प्रकाशित कॉफी टेबिल बुक ’’उद्यमिता की उड़ान’’ को सभी अतिथियों को भेंट करते हुए बताया कि इस पुस्तक में प्रदेश के सभी 75 जिलों के विशिष्ट स्थानीय उत्पादों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला गया है। इसमें देश व प्रदेश में बने उत्पादों का चयन करने पर विशेष जानकारी दी गयी है।
इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीक स्वरूप ओडीओपी योजना के 11 एवं खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के 06 लाभार्थियों ऋण वितरण स्वीकृति चैक प्रदान करने के साथ ही हस्तशिल्पियों एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट भी वितरित किये गये। मा0 जनप्रतिनिधयों द्वारा कार्यक्रम के अन्त में प्रदर्शनी में लगे स्टॉल का अवलोकन करने के साथ ही खरीददारी भी की। संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र सिंह ने उत्पादों की विशेषता एवं उत्पादकता व विक्रय के बारे में अतिथियों को संक्षिप्त जानकारी भी प्रदान की।
कार्यक्रम में जिला संयोजक ओडीओपी डा0 गोपाल माहेश्वरी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, सुनील पाण्डेय, क्षेत्रीय मंत्री राजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश राघव, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, मानव महाजन, राकेश, आशीष कुमार, ठा0 सुरेश सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि समेत खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 दीक्षित, लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी मौ0 दानिश, सहायक आयुक्त अर्चना, सहायक प्रबन्धक ब्रजेश यादव एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
..इनको मिला लाभ:
ओडीओपी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत दिनेश रमेश चन्द्र को 2.07 करोड़, चन्द्र वार्ष्णेय को 50 लाख, पवन कुमार को 25 लाख, मनोज कुमार माहौर को 20 लाख, तनवीर अली, संदीप कुमार, चिराग शर्मा, संस्कार गर्ग, सतीश कुमार, अजय कुमार व जितेन्द्र प्रताप को 10-10 लाख एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत श्रीमती शशि गुप्ता एवं राधा पाठक को 25-25 लाख, श्रीमती मीनू वार्ष्णेय को 20 लाख, श्रीमती भावना अग्रवाल एवं योगेश माहौर को 10-10 लाख, भानु प्रताप को 05 लाख रूपये के ऋण स्वकृति चैक वितरित किये गये।
...वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम में इनके लगे स्टॉल:
बसंत लाल मैसर्स डी०डी०प्रोडक्ट अलीगढ हार्डवेयर, मौ० शाजिद हफीज खान मैसर्स ब्रास हार्डवेयर इण्डिया (होम मेड सप्लायर्स ) अलीगढ़ हार्डवेयर एवं आर्टवेयर, पवन गॉधी मैसर्स गॉधी एम्पोरियम अलीगढ आर्टवेयर, मोहित राठी मैसर्स बॉके बिहारी एम्पोरियम अलीगढ आर्टवेयर, अशोक कुमार हस्तशिल्पी आगरा स्टोन काफ्ट, प्रमोद कुमार हस्तशिल्पी अलीगढ एप्लिक वर्क, हरी बाबू हस्तशिल्पी अलीगढ फ्लॉवर पॉट, अजय कुमार उद्यमी देहरादून आर्टिफिशयल ज्वैलरी, संजय कुमार उद्यमी देहरादून एवं मौजे बनाना एवं इलैक्ट्रोनिक गुड्स, प्रभात सैनी एवं एमन फातिमा हस्तशिल्पी लखनऊ चिकिन वर्क, फरजाना एवं शबा तबस्सुम हस्तशिल्पी कानपुर लेदर गुड्स, मौ0 आसिफ खान एवं मौ० इमरान खान हस्तशिल्पी भदोही कारपेट, शाकिर अली हस्तशिल्पी हाथरस ग्लास बीड्स, ओमवीर सिंह हस्तशिल्पी एटा घूंघरू घण्टी, जितेन्द्र आर्य आर्यन स्टैच्यू कासगंज मूर्ति उत्पाद, युनुस खान, अयूब, कुरेशी एवं नूर मोहम्मद हस्तशिल्पी बुलन्दशहर क्रॉकरी, मुन्ना लाल, अजीत कुमार एवं प्रेमवीर हस्तशिल्पी फिरोजाबाद ग्लास बीड्स, श्री मोहसिन खान एवं माहीनाज अन्सारी हस्तशिल्पी अलीगढ एम्बोडरी, संजय वार्ष्णेय मैसर्स राइट लाइफ सांइस अलीगढ आयुर्वेदिक दवा, दिलीप कुमार मैसर्स हैरी मोटर्स इलैक्ट्रोनिक बाइक, एस0बी0 आर्यन मैसर्स आर्यन फूड्स आटा अलीगढ, कुरैशी फेन्सी लाइट हाथरस समेत लगभग 50 उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी।
------