भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना देहलीगेट, दरोगा पर कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। थाना देहली गेट के दरोगा अमित कुमार द्वारा भाजपा कार्यकर्ता बंटी कुमार के भतीजे को हवालात में पीटने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर


मंत्री संजू बजाज की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया थाने पर जमकर नारेबाजी कर दरोगा को बुलाने की मांग करने पर कई बार एसएचओ देहली गेट से नोंकझोंक तक हो गई बाद में सीओ प्रथम अशोक परिहार भी मौके पर पहुंच गए ।

एडवोकेट संजू बजाज ने बताया कि रघुवीरपूरी मण्डल के कार्यकर्ता बंटी कुमार के भतीजे विशाल का पड़ोसी से विवाद हो गया जिस पर दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर आ गई दोनों पक्षों द्वारा सुलहनामा करने पर भी दरोगा द्वारा न छोड़ने के पश्चात सूचना भाजपा नेता संजू बजाज को दी गई तब देहली गेट इंस्पेक्टर व सीओ से बात की गई तब उक्त दरोगा अमित कुमार ने विशाल को यह कहते हुए लात घूंसों व जूतों से हवालात में ही पीट दिया कि जितनी सिफारिश कराएगा उतनी ही ज्यादा पिटाई करूँगा और तेरा चालान भी करूँगा पिटाई की खबर पर संजू बजाज तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थाना देहली गेट पहुंचे जहाँ दरोगा को बर्खास्त करने की मांग कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही थी तभी सीओ प्रथम थाना पहुंच गए हर्षद हिन्दू  व एसएचओ देहली गेट में तीखी नोंकझोंक हो गई व हर्षद हिंदू ने कहा कि अमित दरोगा रुपये लेकर हल्का इंद्रानगर क्षेत्र में सट्टा गाँजा व चरस का काम धड़ल्ले से करा रहा है एवं कार्यकर्त्ता के साथ लगातार अभद्र व्यवहार करना आम बात है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।

मामला तूल पकड़ता देख भाजपा के महानगर अध्यक्ष डॉ0 विवेक सारस्वत मौके पर पहुंच गए मामले की पूरी जानकारी कर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही जिस पर सीओ प्रथम अशोक परिहार व एसपी सिटी से फोन पर दरोगा को हटाने व आगे किसी कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार न होने के आश्वासन पर मामला समाप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)