अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 25 सितंबर 2022।महानगर अलीगढ़ के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ करने की तैयारियां चल रही हैं । श्री वार्ष्णेय मंदिर में मनाए जाने वाले इस नवदुर्गा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी एवम श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक एवम श्री वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त संजीव वार्ष्णेय फन्नु ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि श्री नवदुर्गा महोत्सव सेवा समिति अलीगढ़ द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवम नवरात्रि महोत्सव सोमवार , 26 सितंबर 2022 से 4 अक्टूबर 2022 तक भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा ।
श्री नवदुर्गा महोत्सव सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष संजीव वैभव एवं अध्यक्ष कृष्ण कुमार सीतू के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं । श्री वार्ष्णेय मंदिर में मातारानी का सुंदर एवम भव्य दरबार सजाया जा रहा है ।
नवदुर्गा महोत्सव समिति के महासचिव संदीप वार्ष्णेय घी एवम कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता ब्रास के अनुसार 26 सितंबर 2022 दिन सोमवार को सांय 7:30 बजे भव्य नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ श्री नव दुर्गा स्थापना एवम नौ देवी दर्शन के साथ होगा । संयोजक विष्णु भैया एवम संदीप नक्षत्र के अनुसार मंगलवार , 27 सितंबर 2022 को श्री बालाजी महाराज की भजन संध्या रहेगी ।
बुधवार , 28 सितंबर 2022 को श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रहेगा । महोत्सव की महिला प्रभारी पार्षद अलका गुप्ता , योगेश वार्ष्णेय बंटी एवम एडवोकेट मनोज कुमार वार्ष्णेय तथा गौरव एल्ड्रोप के अनुसार गुरुवार , 29 सितंबर 2022 को मां भगवती नृत्य प्रतियोगिता में 10 साल तक के बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ।
शुक्रवार , 30 सितंबर 2022 को एक शाम ठाकुर जी के नाम में भक्ति की गंगा बहेगी ।आई टी प्रभारी गुंजित वार्ष्णेय व सचिन अग्रवाल के अनुसार शनिवार , 1 अक्टूबर 2022 को मां भगवती रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन रहेगा , जिसमें उम्र 10 वर्ष तक की बच्चियां माता रानी का स्वरूप रखकर प्रवेश ले सकेंगी, इस प्रतियोगिता के फॉर्म श्री वार्ष्णेय मंदिर कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं ।
सांस्कृतिक सचिव डा0 मुकेश कुमार के अनुसार रविवार , 2 अक्टूबर 2022 को माता की चौकी में माता रानी का गुणगान बाहर के कलाकारों द्वारा किया जाएगा । प्रेरणाश्रोत मंदिर महंत मनोज मिश्रा के अनुसार सोमवार , 3 अक्टूबर 2022 को महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन रहेगा । इस महाआरती में 501 दीपकों से मातारानी की आरती की जाएगी । कार्यक्रम के संयोजक डा0 चंद्रशेखर ऋषि एवम मार्गदर्शक अमित सर्राफ के अनुसार मंगलवार , 4 अक्टूबर 2022 को भव्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा । महोत्सव के प्रणेता मनीष वार्ष्णेय एस बी डी एवम राहुल गुप्ता स्क्रैप के अनुसार 8 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को भव्य एवं आकर्षक गरबा डांडिया का कार्यक्रम श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय क्रीडा स्थल पर किया जाएगा । इन सभी भक्तिमयी कार्यक्रमों में आप सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों ने नवरात्रि महोत्सव की तैयारी के लिए संजीव वैभव , एड0 मनोज कुमार वार्ष्णेय , कृष्ण कुमार सीतू , संदीप कुमार घी , संजीव वार्ष्णेय फन्नु , गौरव ब्रास , मनीष एस बी डी , भुवनेश वार्ष्णेय , विष्णु भैया , संदीप नक्षत्र, योगेश वार्ष्णेय बंटी , डा0 चंद्रशेखर ऋषि , पंकज इंप्रेशन , गौरव गुप्ता एल्ड्रॉप, नितेश कुमार , सुमित साइंटिफिक , अमित सर्राफ ,आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , मनीष डबल लाइन , मनीष गुप्ता बिट्टू , करण मित्तल ,अंकित वार्ष्णेय , राहुल गुप्ता स्क्रैप , आकाश गुप्ता कोल , मनोज गुप्ता लकी , प्रणब महेश्वरी बैंकर्स , श्याम वार्ष्णेय , अनुपम वार्ष्णेय सज्जू , विकास शर्मा मूर्ति , अरुण कुमार , तरुण कुमार , अश्विनी वार्ष्णेय मेटल , संतोष वार्ष्णेय डिब्बा , सुमित गोटेवाल ,राजेश सेंचुरी , गौरव गुप्ता , अमित नवमान , हिमांशु वार्ष्णेय खुशबू ऑटो ,अजय अग्रवाल , अलका गुप्ता पार्षद , खुशी गुप्ता , डॉ मुकेश कुमार , मनीष नीलगिरी , गुंजित वार्ष्णेय , सचिन अग्रवाल , मनोज टाटा , जितेंद्र जीतू , नवनेंद्र वार्ष्णेय , दयानंद वार्ष्णेय डैनी , कान्हा वार्ष्णेय , नितिन स्वरूप वेबसाइट , सुनील मित्तल , नीटू शर्मा , गिरधर अग्रवाल , निखिल वार्ष्णेय , तनुज वार्ष्णेय , हीरेंद्र अग्रवाल , विष्णु हरी गुप्ता , शुभम वर्मा , शिवम यादव आदि को जिम्मेवारी सौंपी है ।