विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित

Aligarh Media Desk
0

 

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। सूर्य विहार कॉलोनी स्थित विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सुलेख, हिंदी श्रुतलेख, हिंदी काव्य पाठ एवं हिंदी भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कियाl

सुलेख प्रतियोगिता में लवी कुमारी व कृति पाठक प्रथम, दिव्या कुमारी एवं भूपेंद्र यादव द्वितीय तथा एकांश बंसल व यश्मिता तृतीय रहे, वही श्रुतलेख प्रतियोगिता में भानु प्रिया, यशस्विनी शर्मा, इशांक, अंजली यादव, भव्या शर्मा प्रथम, ओजस शर्मा तथा मुकुल शर्मा द्वितीय तथा कृतिका तृतीय रहेl हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम, प्रतिज्ञा द्वितीय तथा कनिष्का शर्मा तृतीय रहेl हिंदी भाषण प्रतियोगिता में अनुराग चौहान प्रथम, दिव्यांशी जादौन एवं काजल सिंह द्वितीय तथा रोहित जादौन एवं अर्चना आर्य तृतीय रहेl

विद्यालय के निर्देशिका श्रीमती सीमा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है lप्रिंसिपल  श्रीमती अल्पी भटनागर एवं प्रबंधक श्री मनोज शर्मा ने विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन किया l विद्यालय के चेयरमैन श्री राम बाबू शर्मा  जी ने बच्चों को अपनी मातृभाषा हिंदी का महत्व समझाया तथा पुरस्कार वितरित किए l कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तरुणा शर्मा ने किया l इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर चेतना मैम,पीयूष सर, जितेंद्र सर,राजू सर, ऐश्वर्या मैम, पूनम मैम,प्रियंका मैम,दीप्ति मैम, सरोज मैम ,गीता मैम, हर्ष लता मैम, बबली मैम,बबीता मैम, पल्लवी मैम, अरुणा मैम, रितु मैम, नीलिमा मैम,दिव्या मैम, रिचा मैम अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)