अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। नौकरी पाने में रिज्यूम का बड़ा महत्व होता है, यहीं से इम्प्लॉयर पर कैंडिडेट का पहला इंप्रेशन पड़ता है। एक बेहतरीन बायोडाटा कैसे बनाएं जो नौकरी देने वाली कंपनी या अधिकारी को प्रभावित कर दे। इसी विषय पर मंगलायतन विश्वविद्यालय के सीएसी एवं प्रबंधन संकाय द्वारा रिज्यूम राइटिंग कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया।
शिप्रा ब्लॉक में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. अम्बरीश शर्मा ने रिज्यूम तैयार करने के बेहतर तरीके बताए। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि रिज्यूम में कठिन शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए। सरल शब्दों का प्रयोग करें जो आमतौर पर बोले जाते हैं। फॉन्ट का खास ख्याल रखें, ज्यादा बड़े या ज्यादा फॉन्ट यूज करने से रिज्यूम भद्दा दिख सकता है। रिज्यूम में कम से कम शब्दों में अपनी बात कहें, वहीं भाषा, स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इससे पहले विभागध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा ने अतिथि का परिचय कराया। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया। कार्यशाला का आयोजन प्रो. सिद्धार्थ जैन, संयोजक राजेश पंचसारा, ट्रेनिग प्लेसमेंट अधिकारी लव मित्तल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. केवीएसम कृष्णा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने प्रशन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत का सहयोग रहा। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।