जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़। मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र करने के लिए विशेष शिविर 4 सितम्बर को

0


मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रित करने का अभियान जारी

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 02 सितम्बर 2022(सू0वि0)। निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वच्छिक रूप से आधार नम्बर बी०एल०ओ० के माध्यम से फार्म व स्वेच्छिक रूप से हार्डकापी में एकत्र किए जाने की कार्यवाही चल रही है, जो 31 मार्च, 2023 तक चलेगी उक्त अवधि में बूथ लेबिल अधिकारियो द्वारा घर-घर भ्रमण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में निर्धारित फार्म-6बी अनलाइन जमा करने हेतु दो प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। पहली सुविधा में स्व प्रमाणन के साथ सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल nvsp.in  या Voter Helpline App पर ऑनलाइन फार्म भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाल ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। दूसरी सुविधा में स्व प्रमाणीकरण के बिना यदि कोई मतदाता स्वयं प्रमाणित नही करना चाहता है, या स्व प्रमाणीकरण नहीं हो पाता है तो मतदाता द्वारा प्रमाणीकरण के बिना आवश्यक संलग्नों, ड्राईविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, बैंक पासबुक, मनरेगा जांच कार्ड, छाया चित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, आदि) के साथ फार्म ऑनलाइन जमा कर सकता है। 

उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी पाल ने बताया कि मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण के चल रहे कार्यक्रम के दौरान 04 सितम्बर रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित होगा, उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपने आधार कार्ड को अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र से लिंक कराने के लिए अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)