हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी से पीड़ित अनुसूचित जाति के परिवारों द्वारा घरों के बाहर लिखवाया गया 'मकान बिकाऊ है।'
रिपो. लाखन सिंह
हरदुआगंज क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले एक गांव में अनुसूचित जाति की किशोरी से छेड़खानी का विरोध करने पर गैर समुदाय के युवकों ने उसके पिता को पीटकर घायल कर दिया। शिकायत करने पर पुलिस ने इस घायल पिता को ही आरोपी बना दिया। इससे नाराज अनुसूचित जाति के निवासियों ने गांव छोड़ने की घोषणा करते हुए अपने घरों के बाहर - ‘यह मकान बिकाऊ है’ लिख दिया है।
हरदुआगंज। रविवार रात इस गांव में अनुसूचित जाति की बस्ती में दूसरे मोहल्ले के अन्य समुदाय के युवकों द्वारा अश्लील बातें और फब्तियां कसने के आरोप में मारपीट हुई थी। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। गैर समुदाय के युवकों पर आरोप है कि वे घायल व्यक्ति की नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने के साथ जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर रहे थे। विरोध करने पर पिता को पीटकर घायल कर दिया। घायल पिता के अनुसार पुलिस ने उनकी तहरीर के साथ-साथ मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति की तहरीर लेकर क्रास करते हुए दोनों पक्षों से रिपोर्ट दर्ज कर ली।
विपक्षी ने छेड़खानी का शिकार हुई किशोरी के घायल पिता को भी आरोपी बना दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज अनुसूचित जाति के लोगों ने मंगलवार को थाने पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई। इसके बाद अपने घरों के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है’ लिखवाकर गांव से पलायन की घोषणा कर दी। किशोरी की मां ने उच्चाधिकारियों को ईमेल भेजने के साथ बुधवार को एसएसपी से मिलने की बात कही है। उधर थाना प्रभारी बृजपाल सिंह का कहना है कि इस घटना को लेकर उचित कार्रवाई की गई है।