अलीगढ़। हरदुआगंज : क्षेत्र के किढारा में चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

क्राइम ब्यूरो
0

रिपो. अभिषेक चौधरी

अलीगढ़ हरदुआगंज क्षेत्र के गांव किढारा से आठ दिन पूर्व ट्यूबवेल का ताला तोडक़र पाइप, मोबाइल व पर्स चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी किया माल बरामद करते हुए जेल भेजा है। 30 अगस्त की घटना किढारा के डॉक्टर बिजेंद्र सिंह के मुताबिक 30 अगस्त को वह टयूबवेल पर खेत की सिंचाई कार्य कर रहे थे। उन्होंने अपना मोबाइल व पर्स टयूबवेल के कमरे में रखकर ताला लगा रखा था, शाम चार बजे जब वह टयूबवेल पर पहुंचे तो देखा ताला तोडक़र चोर मोबाइल, पर्स व पाइप चोरी कर ले गए थे। वहीं पर्स में रखे एटीएम कार्ड से चोरों ने रकम निकालना शुरू कर दिया। बीते चार दिनों में एक लाख दस हजार रूपये निकाल लिए। लगातार रकम निकाले जाने पर पुलिस छह सितंबर को filed suit कर सक्रिय हुई। और दोनों चोरों को धर दबोचा, विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)