जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

पुलिस के सामने ही घेरलू विवाद में दूसरी पत्नी का सामान भर ले गया दबंग पति, नहीं लिखी रिपोर्ट

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज /अलीगढ| घरेलू विवाद के चलते तालानगरी स्थित फैक्ट्री में रह रही एक महिला ने दबंग पति पर रिश्तेदारों की मदद से फैक्ट्री में घूसकर नगदी जेवर व घरेलू सामान भर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी लेकिन थाना पुलिस ने मुक़दमा दर्ज नहीं किया। मामला दस दिन पुराना है लेकिन पुलिस ने अभी तक तहरीर दर्ज नहीं की है| 


रायल होम्स निवासी रजनी देवी के मुताबिक चार वर्ष पूर्व गांव भीमगढ़ी के पूर्व प्रधान ने शादीशुदा होते हुए भी धोखा देकर आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था। कुछ दिन ही दोनों साथ रहे इसके बाद घरेलू विवाद शुरू हो गया, शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा दिए जाने पर रजनी ने वर्ष 2020 व 21 में पति व उसके सहयोगियों के विरूद्ध तीन मुकदमा दर्ज कराये थे। जिनमें पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

 रजनी के मुताबिक वह बीते चार वर्षों से तालानगरी स्थित फैक्ट्री में रह रही थी, ये फैक्ट्री पति के नाम है, जो उसे बेघर करना चाहता था। आरोप है कि बुधवार सुबह पति, पहली पत्नी व अन्य रिश्तेदारों के साथ आ गए और मारपीट करते हुए सीसीटीवी कैमरा डीवीआर, वाईफाई, कपड़े, एक लाख के जेवर, चालीस हजार नगदी, दीवान बैड, वासिंग मशीन,कागजात आदि सामान को वाहनों में लादकर ले गए। रजनी का आरोप है कि जब आरोपित उसके घर का सामान भर रहे थे, तभी उसने थाने व चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने फरियाद अनसुनी कर दी। सामान लादकर जाने के बाद पुलिस पहुंची, रजनी ने थाना पुलिस पर उसे बेघर करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)