जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

पढ़िए,.. Aligarh मण्डलायुक्त की नजर में कौन कौन से है सबसे अच्छे और खराब कार्यालय

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा मण्डलीय बैठक के दौरान मण्डल के सबसे बेहतर एवं सबसे खराब कार्यालयों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि शासन की पहल पर प्रतिमाह निर्धारित बिन्दुओं पर मण्डल के सबसे बेहतर एवं सबसे खराब कार्यालयों की ग्रेडिंग की जाती है, ताकि बेहतर कार्यालयों से प्रोत्साहित होकर अन्य कार्यालय भी अपने में सुधार कर सकें। जबकि खराब कार्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाती है। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्यालय माहौल में एक औसत कार्मिक भी गुणवत्तापरक ढ़ंग से अपने कार्यों को संपादित कर सकता है। उन्होंने खराब कार्यालयों को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाते हुए कार्यालयों में बेहतर माहौल का सृजन करें अन्यथा की दृष्टि में कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


 


बेहतर कार्यालय:

 अपर निदेशक पशुपालन, सहायक उपायुक्त सहकारिता, उप निदेशक पिछडा वर्ग कल्याण, अधीक्षण अभियन्ता आर०ई०डी०, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण/प्रशिक्षु, संयुक्त निदेशक उद्योग, उप निदेशक पंचायत, उप निदेशक उद्यान, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, सहायक निदेशक सेवायोजन, उपायुक्त खाद्य एवं रसद, सहायक आयुक्त (औषधि), संयुक्त कृषि निदेशक, माध्यमिक संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा)।


खराब कार्यालय:

   डिप्टी कमिश्नर आबकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), क्षेत्राधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण, उप महानिरीक्षक स्टाम्प एवं निबन्धन, उप निदेशक समाज कल्याण, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षण अभियन्ता नलकूप, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्य मण्डल, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा, मुख्य अभियन्ता पॉवर कॉर्पाेरेशन।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)