लोगों के अंगूठे लगवाकर पर्ची थमा देता है कोटेदार ,राशन मांगने पर कहता हैं 'जो उखाड़ना है उखाड़ लो '

Aligarh Media Desk
0

 


अलीगढ मीडिया, न्यूज़ ब्यूरो, अतरौली| अतरौली क्षेत्र के ग्राम जखैरा ब्लॉक अतरौली जिला अलीगढ़ में  में राशन डीलर तिलक सिंह के बेटे सुनील कुमार द्वारा राशन वितरण किया जाता है| ग्राम जखैरा की महिला उषा देवी ने बताया कि मेरे पास पिछले 3 महीने से पर्ची रखी हुई है जब भी में राशन लेने जाती हूं तो एक पर्ची का राशन डीलर राशन दे देता है और बची पर्चीयो के लिए आगे के लिए टाल देता है और उन्हें फिर राशन नहीं देता है |उदयवीर सिंह मोबाइल नंबर 9639378905 ने बताया कि मेरे पास अभी भी मौके पर मौजूद तीन पर्ची है लेकिन राशन नहीं देता है|  प्रत्येक माह में अपनी मशीन पर अंगूठा लगवा लेता है और पिछली एक पर्ची पर राशन दे देता है बाकी पूछने पर कहता है कि मशीन के सर्वर नहीं आ रहे हैं ग्रामीणों को सुबह से शाम हो जाती है लेकिन राशन डीलर का बेटा कुछ बहाने बनाकर वहां से खिसक जाता है

    अतरौली खाद्य पूर्ति विभाग अधिकारी द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मौके पर मैं किसी को भेज रहा हूं ग्रामीणों ने भी प्रमोद कुमार खाद्य पूर्ति निरीक्षक से संपर्क किया गया और लोगों ने कहा कि साहब आप मौके पर आइए देख लीजिए, किस तरह यहां पर राशन वितरण किया जाता है ?लेकिन उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा देते हुए कहा कि मौके पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी 

 भारती कुमारी के पास भी 3 महीने की पर्ची है उसने कहा कि बताएं हम कब तक पर्ची संभाल कर रखें जब भी हम पर्ची लेकर राशन लेने आते हैं तो हमें टालमटोल कर देते हैं और कहते हैं 2 घंटे बाद आना कभी कहते हैं 3 दिन बाद आना| आज सुबह से ही ग्रामीणों का और महिलाओं का राशन डीलर के यहां पर जमावड़ा लगा हुआ था डीलर द्वारा पहली वाली पार्टी सभी जप्त कर ली गई और उनसे कहा कि सरवर नहीं आ रहा है पर्ची कटने तब राशन वितरण करूंगा. ग्रामीणों की महिलाओं की भारी संख्या में भीड़ थी उस हिसाब से देखा गया कि हमने गोदाम की वीडियो भी बनाई तो उसमे देखा गया की संख्या के हिसाब से डीलर के पास राशन ही उपलब्ध नहीं है|

 ग्रामीणों में डीलर के खिलाफ भारी आक्रोश था महिलाएं धूप में लाल पीली हो रही थी| और अपने हाथों में किसी के पास 2 महीने की पर्ची किसी के पास 3 महीने की पर्ची किसी के पास 4 महीने की पर्ची हाथ में लगी हुई थी लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा है|.मौके पर मौजूद हरभेजी रजनीश देवी कुसुम कुमारी कमलेश देवी नदिया देवी अर्चना मंजू देवी सनी मोर कली बसंती देवी उर्मिला देवी राजकुमारी हेमा देवी पिंकी देवी चंद्रावती देवी कुसुमा देवी गीता देवी कमलेश सावित्री देवी प्रेमवती कुसुम अशोक जयप्रकाश महेश अतर सिंह ओमेंद्र सिंह प्रेमपाल सिंह उदय वीर सिंह गंगा प्रसाद भूरा सिंह महिपाल सिंह यशपाल सिंह पीतांबर सिंह सूरजपाल उमेश राजेश मुकेश अकेला दुर्ग पाल सिंह अशोक कुमार पुष्पेंद्र कुमार वेद प्रकाश अंगूरी देवी बबली प्रीति चंद्र वती संतो मीना कुमारी चंपा देवी रेनू सावित्री देवी रूमाली देवी विमलेश कमलेश देवी सुमित्रा विमलेश उर्मिला कांति देवी संतोष हरेंद्र कुमार सुनील कुमार परम सिंह रामजीलाल गिरिराज किशोर सुरेश सुभाष ऋषि पाल जगजीत सिंह रूबी कमल सिंह अशोक कुमार याद राम सिंह रामवती देवी श्रीमती देवी लतेश वह काफी संख्या में महिलाओं का गुस्सा आसमान पर था|



डीलर के पुत्र सुनील कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मैं वार्ड के हिसाब से राशन वितरण करता हूं 3 दिन में मैं राशन वितरण कर देता हूं जब यह पूछा गया कि लोगों के पास तीन तीन चार चार महीने की पर्ची हैं तो डीलर ने कहा कि जिस की पर्ची है उसको मैं राशन दे रहा हूं लेकिन मौके पर देखा गया तो डीलर द्वारा  पिछली राशन की पर्ची पर ही इस माह के राशन पर अंगूठा लगाए जा रहे हैं और राशन डीलर के बेटे सुनील कुमार द्वारा महिलाओं और लोगों को गुमराह किया जा रहा है लोगों ने बताया कि यह समस्या इस माह की नहीं है प्रत्येक माह की है प्रधान ने भी कोशिश कर ली राशन वितरण करवाने की, लेकिन प्रधान जी भी इस मामले में विफल रहे| क्योंकि राशन डीलर अपनी ऊपर तक जैक बताता और लोगों को धमकाता है और कहता है कि जितनी शिकायत करनी हो कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा मैं अपनी ऊपर तक सेटिंग रखता हूं मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)