अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष में विश्व भारती पब्लिक स्कूल सासनी गेट के छात्र छात्राओं ने हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें स्कूल के चारौ सदन के बच्चों ने हिंदी के महत्व को भाषण के द्वारा समझाया| जिसमै कावेरी सदन प्रथम स्थान पर रहा। कक्षा 7 के छात्रों ने नाटक ईमानदार बालक का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। नाटक की सुंदर प्रस्तुति को देखकर स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता सिंह जी ने नाटक के छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर विशेष सहयोगी भुवनेश आधुनिक , नीलू महेश्वरी , धर्मवती , मुस्कान शर्मा , आरती मैहरारा , कीर्ति शर्मा , हरिशमा शर्मा , भुवनेश् पचोरी, ममता सारस्वत, योगेंद्र सिंह , नीरेश सिंह, विकास शर्मा , रोहित अग्रवाल , आलोक शर्मा , संतोष शर्मा , प्रांशु गुप्ता आदि अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।