Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विश्व फार्मासिस्ट दिवस। जिम्मेदारियों से भरा है फार्मासिस्ट का कार्य: समरवीर सिंह



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड रिसर्च डीओपी और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य प्रो. देव प्रकाश दहिया के निर्देशन में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसमें 23 से 26 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्विज, खेल-कूद प्रतियोगिता के साथ पौध रोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। विजयी छात्र-छात्रा पुरस्कृत किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट का कार्य जिम्मेदारियों से भरा है। इस तनाव को दूर करने में खेलकूद की गतिविधियां मददगार होती हैं। प्रथम दिन पोस्टर मेकिंग में कृष्ण कमल, क्विज में अखिलेश व आदित्य, चैस में निखिल, कैरम में वरुण, रंगोली में कपिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय दिन लंबी कूद में प्रियांशु, 100 मीटर दौड़ में अंकित, तृतीय दिन कबड्डी में बीफार्मा तृतीय वर्ष की टीम व बेडमिंटन में सौरभ व कुंदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ दिन परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. देव प्रकाश दहिया, प्रो. सिद्धार्थ जैन आदि ने पौध रोपण किया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। निर्णायक मंडल में जिला कुश्ती संघ मथुरा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा, प्रो. अशोक पुरोहित, डा. संजय पाल, डा. नियति शर्मा, डा. रेनू, रामगोपाल, डा. शगुफ्ता परवीन रहे। कार्यक्रम के संयोजक रामगोपाल सिंह, सह संयोजक दिपांशु गर्ग रहे। वहीं, सुजाता शर्मा, सुशांत शर्मा, डा. निमितुल्ला, सपना शर्मा, उमंग वार्ष्णेय, पूनम, रेनू, शिव कुमार, चंद्रवीर, सियाराम का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ