जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

14 औऱ 15 अक्टूबर को अलीगढ़ में रहेगा वीवीआईपी का मूमेंट, नक़वी पार्क रहेगा बंद

0



अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 13 अक्टूबर (सू0वि0)। प्रदेश के मा0 मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, श्री सूर्य प्रताप शाही 13 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर जनपद में पधार रहे हैं। मा0 मंत्री जी सांय 13 अक्टूबर को सांय 06ः30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 7ः30 बजे जनपद के जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। तदुपरांत मा0 मंत्री जी रात्रि 08 बजे उप महानिरीक्षक पुलिस, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, बाढ़ एवं सूखे से सम्बंधित जनपदीय अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। 

अपर जिलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि मा0 मंत्री जी रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। मा0 मंत्री जी 14 अक्टूबर को प्रातः 07ः30 बजे नगर की साफ-सफाई का निरीक्षण करेंगे ।

-------

*भारत सरकार के मा0 राज्यमंत्री 14 अक्टूबर को अलीगढ़ में*

अलीगढ़ 13 अक्टूबर 2022 (सू0वि0) मा0 राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा 14 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 10ः05 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पधारेंगे। मा0 मंत्री जी द्वारा पूर्वान्ह 10ः50 बजे आईटीआई रोड स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट में एनएसआईसी टैक्निकल सर्विस संेटर ए-1 का निरीक्षण करने के उपरान्त पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी नगर विवेक चतुर्वेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मंत्री जी पूर्वान्ह 11ः45 बजे रेलवे रोड स्थित नवीनीकृत खादी भंडार, क्षेत्रीय गॉधी आश्रम का निरीक्षण करेंगे।

-----------

*निर्माण कार्यों के चलते 14 व 15 अक्टूबर को जनसामान्य के आवागमन के बन्द रहेगा जवाहर पार्क*

अलीगढ़ 13 अक्टूबर 2022 (सू0वि0) मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शहर के बीचोबीच स्थित राजकीय जवाहर पार्क में कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि पार्क में तीव्र गति के साथ विकास एवं निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। परन्तु पार्क में प्रातः एवं सांयकाल भ्रमण के लिये आने वाले जनसामान्य की वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि दो दिन जनसामान्य के भ्रमण पर रोक लग जाए तो वह निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कर लेंगे। 

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कार्य को महत्ता देते हुए जनसामान्य के लिये 14 व 15 अक्टूबर दो दिन के लिये मार्निग व इवनिंग वॉक समेत समस्त प्रकार के आवागमन के लिये बन्द रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये दो दिन तक पार्क में न आएं। 

---------

                                                           

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)