*मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ भ्रमण कार्यक्रम का खाका खींचा*
*विभागीय अधिकारियों को लाभार्थियों की सूची समेत अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिये निर्देश*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 11 अक्टूबर (सू0वि0)। मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर एक बार फिर जिला पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के हैलीकॉप्टर लैंडिंग, समीक्षा बैठक, जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद, विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किये जाने एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिये जाने की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की तैयारियों का खाका खींचा। उन्होंने धनीपुर हवाई अड्डा, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, पीएसी हैलीपैड, कमिश्नरी एवं सर्किट हाउस एरिया एवं अलीगढ़ हैबीटेट सेन्टर के लिये मजिस्ट्रेट नामित करने लिये एडीएम सिटी को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों की सूची एवं अद्यतन प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने हैलीपैड के निर्माण के दृष्टिगत रामघाट रोड पीएसी ग्राउंड का भी निरीक्षण किया।
विदित रहे कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी समय-समय पर प्रदेश के मंडलों में जाकर विकास एवं निर्माण कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुध्दजनों से संवाद कर स्थानीय स्तर पर जनशिकायतों, समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
जनपद अलीगढ़ में मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने मंगलवार को जनपद में कराए जाने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास वाली परियोजनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया। अभी शनिवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार के साथ डीएम-एसएसपी पहले ही अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर समेत अन्य दो बड़ी विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर चुके हैं।
बैठक एवं निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, अपर जिला अधिकारी नगर विवेक चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डी पी पाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट््ट, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, मुख्य अभियंता लोनिवि एम एच सिद््दीकी, अधिशासी अभियंता लोनिवि जीपी पुष्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
------