अलीगढ़ में गुरुवार को आ रहे है मुख्यमंत्री योगी, दुल्हन की तरह सजेगा शहर

Aligarh Media Desk
0

 


*♦मुख्यमंत्री के आमद की तैयारियों में जुटा नगर निगम♦️

*♦दुल्हन सा सजेगा अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर-मिलेंगी करोड़ो की सौगात अलीगढ़वासियों को-नगरायुक्त ने संभाली ख़ुद इन्तिज़ामो की कमान♦️

*♦अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर मुख्यमंत्री के ख़ैर मकदम के लिए हुए तैयार-नगरायुक्त ने अधिनस्थों के तैय किये दायित्व  ♦️

*♦वीवीआईपी मूवमेंट के होंगे 8 सेक्टर-हर सेक्टर में सेक्टर प्रभारी व सह सेक्टर हुए मुस्तैद♦️*


*♦वीवीआईपी मूवमेंट की व्यवस्थाओं को पूर्ण कराए जाने के लिए 24 घन्टे की डेडलाइन-नगरायुक्त ने समीक्षा कर निगम अफसरों को किया एक्टिवेट-वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर तैयारियां ज़ोरो पर♦️*

*♦मुख्यमंत्री जी के खैर मकदम में 8 नोडल अफसर 36 अधिकारी, 212 सामान्य कर्मी,  1050 सफ़ाई कर्मचारी सहित 112 वाहनों से लैस 80 क्विक एक्शन टीमें रहेंगी मुस्तैद ♦️*

*♦ माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए नगर निगम पूरी शिद्दत से चाक चौबंद इन्तिज़ाम कराने के लिए मुस्तैद है-नगरायुक्त अमित आसेरी ♦️


 अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के  आगामी दिनों में अलीगढ़ के संभावित दौरे और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की बहुप्रतीक्षित अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर के निरीक्षण को देखते हुए अलीगढ़ नगर आयुक्त/सीईओ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी अमित आसेरी ने नगर निगम और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तकनीकी टीम के को अलर्ट जारी करते हुए वीवीआईपी मूवमेंट व माननीय मुख्यमंत्री जी की विजट को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए अधिनस्थों के दायित्व निर्धारित किये है।


नगर आयुक्त अमित आसेरी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन स्थल, मार्ग व कार्यक्रम स्थल अलीगढ हैबिटेट सेंटर आने के संभावित रूट का प्लान तैयार करते हुए उप नगरायुक्त राज किशोर प्रसाद, सहायक नगरायुक्त ठाकुर प्रसाद पूजा श्रीवास्तव, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात मुख्य अभियंता सुरेश चंद सीटीओ विनय राय, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, केएनए आरपी सिंह के नेतृत्व में 

8 सेक्टर बनाते हुए 8 नोडल अफसर 36 अधिकारी, 212 सामान्य कर्मी, 1050 सफ़ाई कर्मचारी सहित 112 वाहनों से लैस 80 क्विक एक्शन टीमें बनाई है। 


उन्होंने बताया कि अधिनस्थों को वीवीआईपी मूवमेंट व माननीय मुख्यमंत्री मंत्री जी के रूट कार्यक्रम स्थल, पीएसी हेलीपैड व सर्किट हाउस, मैन रोड पर नगर निगम स्तर से साफ सफ़ाई, पेड़ पौधों की छटाई,  रोड मरम्मत, जल निकासी, निर्माण कार्यों का लोकार्पण, हैबिटेट सेंटर रोड पर व्यवस्था, डिवाइडरो पर रंग रोगन, जेल रोड पुल पर पेंटिंग, आवारा पशुओं की रोकथाम सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय पर रंग रोगन, व्यू कटर लगाने, सडको से निर्माण सामग्री हटाने के लिए को अगले 24 घन्टे की डेडलाइन निर्धारित करते हुए में सभी नोडल व जोनल अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर में व्यवस्थाओं पर पैनी नज़र रखने व फील्ड में रहने की हिदायत दी है। 


*नगरायुक्त अमित आसेरी ने कहा सौभाग्य की बात है अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की बहुप्रतीक्षित अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर की सौगात उत्तर प्रदेश के ओजस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से शहरवासियों को मिलने जा रही है वीवीआईपी मूवमेंट की सभी व्यवस्थाओं को समय से कराने के लिये नगर निगम पूरी शिद्दत से मुस्तैद हो गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)