अलीगढ़ में बड़ा हादसा टला| रोडवेज बस से ड्राइवर कूंदा, बस केले की ढकेल में जा घुसी

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। जिले के पुराने बस स्टैंड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक रोडवेज बस बिना ड्राइवर के चली आ रही थी, रोडवेज बस स्टैंड पर खड़े एक केले की ढकेल से जा टकराई।  अतरौली डिपो की रोडवेज बस यूपी 81 ए एफ 2725 बिना ड्राइवर के चली आ रही थी. बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे, ड्राइवर बस से कूंद गया था।

केले की ढकेल से टकराई बस...

बिना ड्राइवर के चली आ रही रोडवेज बस एक केले की ढकेल से जा टकराई. केले की ढकेल के आगे एक खंभा था, इसके कारण बस वहीं पर रुक गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. कोई और बड़ा हादसा हो सकता था, अगर अनियंत्रित बस के आगे कोई सवारी आदि आ जाती.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)