जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़ में भारी वर्षा/अतिवृष्टि के दृष्टिगत डीएम ने की एडवाजरी जारी

0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़।  09  अक्टूबर,2022 में दिनांक 07.10.2022 से निरन्तर हो रही अतिवृष्टि/वर्षा के दृष्टिगत एवं आगामी दिनों में होने वाली अत्यधिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद अलीगढ वासियों के लिए जिला आपदा कन्ट्रोल रूम लैण्डलाइन नम्बर-0571-2700128 ई0ओ0सी0(24ग7) के माध्यम से निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी/एडवाइजरी जारी की जा रही है। 


1- मौसम विभाग द्वारा जनपद में 07.10.2022 से निरन्तर हो रही तेज वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जनपदवासियों से अनुरोध है कि इसके दृष्टिगत आप सभी पूरी सावधानी बरतें।

2- गूगल प्ले स्टोर से दामिनी एप को अपने मौबाइल पर डाउनलोड कर मौसम, वर्षा एवं आकाशीय विधुत की पूर्व सूचना/चेतावनी प्राप्त कर सावधानी बरते तथा अपने परिवार के साथ-साथ अपने पडौसी लोगों को भी उक्त के सम्बन्ध में जागरूक करें।

3- पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें। अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।

4- भीडभाड वाले क्षेत्रों व ट्रेफिक जाम होने वाले क्षेत्रों में जाने से पूर्णतया बचें।

5- खुले स्थान/बिजली के तार व बिजली के खम्भो से उचित दूरी बनाये रखें।

6- जलभराव एवं गढढे युक्त मार्गो पर चलने से पूर्णतया बचाब रखें।

7- वर्षाकाल में सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि होती है। इससे सावधानी बरती जाय एवं जूता, चप्पल, लाठी एवं टार्च का प्रयोग करें।

8- सर्पदंश की घटना घटित होने पर झाडफूक करने वाले लोगों से बचे तथा उक्त के सम्बन्ध में तत्काल 

नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें।

9- घर में उपयुक्त होने वाले विधुत उपकरणों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें।

10- पीने के पानी को उबालकर उपयोग में लाया जाय तथा बासी भोजन का उपयोग करने से पूर्णतया बचाव करें।

11- किसी समस्या हेतु जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कन्ट्रोल रूम नम्बर-0571-2700128 एवं टौल फ्री नम्बर-1077 एवं प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा के मौबाइल नम्बर-9454417749 एवं आपदा सहायक मौबाइल नम्बर-7906856081 पर सम्पर्क करें।

12- समस्त राजकीय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाई एलर्ट पर रहें।

13- आवश्यक दवाओं एवं रोगी वाहन(।उइनसंदबम) की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाय।

14- ट्रामा मेैनिजमेंट, सर्पदंश,बिजली के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालय पर भी सुनिश्चित करें।  

15- आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी/कर्मचारी डयूटी पर उपस्थित रहें। विशेष परिस्थिति में यदि कोई तैनात अधिकारी/कर्मचारी अवकाश पर रहता है तो उसका कार्य/व्यवस्थायें प्रतिस्थानी द्वारा पूर्णमनोवेग से सुनिश्चित की जाय।

16- सभी सरकारी तथा इमरजेंसी सेवाओं के कार्यालय पूर्णतया खुले रहेंगें। प्राईवेट कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष एवं सक्षम अधिकारी को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में उचित निर्णय लेने की सलाह दी जाती है। 

17- नगरीय क्षेत्र में नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त  द्वारा तीन राहत शिविर संचालित कराये जा चुके है जिनमें निःशुल्क खाने व रहने व सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हेतु नगर निगम कन्ट्रोल रूम मौबाइल नम्बर

7500441344  व लैण्डलाइन नम्बर-0571-2750250 एवं टोलफ्री नम्बर-1533 जारी कर दिये गये है।

 18-  ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी /तहसीलदार अपने स्तर से कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर उसका लैण्डलाइन नम्बर/मौबाइल नम्बर जारी किया जाय।

18- उप जिलाधिकारी/तहसीलदार अतरौली एवं खैर विशेष रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते रहें और विशेष परिस्थति में अधोहस्ताक्षरी के दूरभाष संख्या-9454417584 पर तत्काल सूचना से अवगत करायें। 

19- जनपद में लगातार हो रही वर्षा से कोई फसलहानि,पशुहानि एवं जनहानि की स्थिति प्रकाश में आती है तो इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण अलीगढ को प्राथमिकता के आधार पर दी जाय।

20- जनपद में हो रही लगातार वर्षा के कारण शहरी क्षेत्र में गाॅधीपार्क राहत शिविर सहप्रभारी राजेश कुमार

जैन मौबाइल नम्बर- 9412167038, गूलर रोड राहत शिविर सहप्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह मौबाइल नम्बर-

7906683355 एवं भुजपुरा राहत शिविर सहप्रभारी श्री रामकिशोर मौबाइल नम्बर-9450332393 नामित किये जाते है। उपरोक्त समस्त राहत शिविर के नोडल अधिकारी श्री विनय कुमार राय, मुख्य कर निर्धारण 



अधिकारी नगर निगम अलीगढ मौबाइल नम्बर-91050503405 प्रभारी अधिकारी नामित किया जाता है और उक्त शिविरों की व्यवस्था का पर्यवेक्षण किये जाने हेतु अपर नगर आयुक्त, नगर निगम अलीगढ को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। 

21- जनपद में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा/अतिवृष्टि के कारण विधुत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के अधिशासी अभियन्ता को नोडल अधिकारी और अधीक्षणअभियन्ता, शहरी क्षेत्र अलीगढ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण प्रथम एवं द्वितीय अलीगढ को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।


         

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)