#वुमनिया 3.0' प्रदर्शनी महिलाओं को कर रही आकर्षित
#रविवार को भी सिटी क्लब में होगी आयोजित
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़। भारतीय संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण पर्व करवा चौथ व दीपावली के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए हथकरघा व साज -श्रृंगार की 'वुमनिया 3.0' लाइफ स्टाइल व फैशन प्रदर्शनी का आयोजन , शनिवार को शहर के धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में हुआ।जो रविवार रात्रि तक लगेगी। प्रदर्शनी का उद्धघाटन उत्तराखंड की प्रसिद्ध कल्चरल एक्टिविस्ट पूनम गुप्ता व भावना कांडपाल ने किया।
इस खास प्रदर्शनी में महिलाओं ने त्योहारों के साज-श्रृंगार से जुड़े सामान विशेषकर हथकरघा वस्तुओं की खरीददारी की। साथ अपनी सुंदरता निखारने के सामान भी संकलित किये। प्रदर्शनी संयोजक व गृह लक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरपर्सन काजल धीरज ने बताया कि तीसरी बार आयोजित हुई इस वुमनिया प्रदर्शनी में महिलाओं को विशेष छूट के लाभ के साथ न्यूनतम लागत पर खरीददारी का मौका मिल रहा है,महिलाओं के उत्त्साह के दृष्टिगत रविवार को भी यह प्रदर्शनी आयोजित होगी।इस दौरान प्रमुख रूप से रेशु वशिष्ठ,रश्मि आनंद, हेमा वार्ष्णेय,सोना तिवारी,निशा अग्रवाल,रिया अरोरा,सविता वार्ष्णेय,सुमन गुप्ता,हर्षिता गुप्ता,तोशिबा आदि ने स्वयं संकलित उत्पाद लगाये।
--