-हॉलीवुड एक्टर टोनी टेलर कर रहे प्रमोशन
-सेंसर बोर्ड ने फिल्म के पोस्टर को दी मंजूरी
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, मुम्बई/अलीगढ़। सिने व टीवी जगत में आगरा व अलीगढ़ के कलाकारों द्वारा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म ‘मुम्बई-टू-आगरा’ की गूंज अब अंतराष्ट्रीय पटल पर गुंजायमान हो रही है। आईएस के फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले तथा डीएमजी फिल्म्स व सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी इस फिल्म के ट्रेलर का हॉलीवुड एक्टर टोनी टेलर प्रमोशन कर रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए सह निर्माता पंकज धीरज ने बताया कि फिल्म के मुख्य निर्माता व निर्देशक इमरान सुजैल खान हैं। जबकि एक्टर भूपेंद्र सिंह, कुलदीप सोनी, सोनिया मित्तल आदि ने भी दमदार किरदार निभाए हैं। इस फिल्म के काफी दृश्यों की शूटिंग अलीगढ़ में स्थानीय कलाकारों को लेकर हुई थी। जबकि अन्य भाग मुम्बई, आगरा सहित अन्य स्थानों पर शूट हुए थे। इस फिल्म के पोस्टर भी सेंसर बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं। फिल्म इसी साल नवम्बर में सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।